सारंगढ़-बिलाईगढ़/
बरमकेला क्षेत्र के बड़े नावापारा सब स्टेशन में तकनीकी खराबी के चलते 33 केवी का ट्रांसफार्मर अचानक काम करना बंद कर दिया, जिससे आसपास के ग्रामीण अंचलों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। गर्मी और अंधेरे में डूबे क्षेत्रवासियों की परेशानी देखते ही देखते संकट का रूप लेने लगी। लेकिन इस बार समस्या जितनी गंभीर थी, समाधान उतना ही त्वरित और सराहनीय। जिसकी सुचना विद्युत् विभाग को ओमप्रकाश (पिंटू) चौहान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि बरमकेला ने दिया और समस्या कि हल को त्वरित करने को कहा, बहरहाल जैसे ही सूचना विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंची, तो दूसरे दिन ही विभाग के कार्यपालन अभियंता प्रकाश महानंदा ने बिना विलंब किए तत्काल संज्ञान लिया और खुद मौके पर पहुंचकर आज रातों रात नया ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शुरू कराया।

🔧 लगा नया 5 एमवीए का 33/11 केवी ट्रांसफार्मर
कार्यपालन अभियंता सारंगढ़ की निगरानी में तकनीकी दल ने युद्धस्तर पर कार्य करते हुए 5 एमवीए क्षमता वाला नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया, और कुछ ही घंटों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। रात के अंधेरे में जो संकट छाया था, वह सुबह होने से पहले ही दूर हो गया।

🗣️ “जनता की सेवा सर्वोपरि” – कार्यपालन अभियंता सारंगढ़
इस अवसर पर प्रकाश महानंदा ने कहा: “विद्युत विभाग हमेशा आम जनता की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। तकनीकी खराबियों के स्थायी समाधान के लिए हमारी टीमें चौबीसों घंटे तत्पर रहती हैं।
“🌟 जनता में खुशी का माहौल
बिजली की आपूर्ति बहाल होते ही पूरे क्षेत्र में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी। स्थानीय नागरिकों ने विभाग की तत्परता और जिम्मेदारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “ऐसी संवेदनशील और सक्रिय प्रशासनिक कार्यशैली ही क्षेत्र को आगे बढ़ाती है।”