बरमकेला / बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत खैरगढ़ी में इस वर्ष भी माँ चंद्रहासिनी मंदिर परिसर में नवरात्रि पर्व का आयोजन बेहद खास होने जा रहा है। इस बार गाँव के युवा स्वयं आगे बढ़कर नवरात्रि को यादगार बनाने में जुट गए हैं।माँ की सजग पूजा-अर्चना से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक हर तैयारी युवाओं की सोच और मेहनत से सज रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार नवरात्रि पर्व में श्रद्धा के साथ-साथ संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी।

आज युवा टोली ने जनपद अध्यक्ष डॉ. विद्या किशोर चौहान के निवास पर पहुँचकर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश पिंटू चौहान से मुलाकात की और नवरात्रि आयोजन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर ओमप्रकाश पिंटू चौहान ने युवाओं को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व सिर्फ पूजा का ही नहीं, बल्कि एकता और उत्साह का प्रतीक है।
युवाओं की भागीदारी से ही यह पर्व और भव्य व सफल होगा। उनके शब्दों से युवाओं में नए उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है। अब खैरगढ़ी का हर युवा इस संकल्प के साथ जुट गया है कि इस बार नवरात्रि पर्व गाँव की शान बनेगा और माँ की भक्ति में हर कोई सराबोर होगा।