बरमकेला।
बरमकेला क्षेत्र में गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाई गई। खरवानी पारा, सारंगढ़ रोड स्थित जैत खंभ में आयोजित इस कार्यक्रम में आध्यात्मिक वातावरण देखने को मिला। जयंती के अवसर पर जैत खंभ पर श्वेत पताका फहराई गई तथा विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन एवं युवाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर डॉ. विद्या चौहान अध्यक्ष जनपद पंचायत, डॉ. अभिलाषा नायक जिला पंचायत सदस्य, मनोहर नायक विधायक प्रतिनिधि, राजू नायक उपाध्यक्ष नगर पंचायत, हेमसागर नायक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, मोहन नायक करिया गौंटिया सदस्य गौ सेवा आयोग जिला स्तरीय समिति, पुनीत राम चौहान पूर्व अनुसूचित जाति आयोग सदस्य, ओमप्रकाश पिंटू चौहान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, खगेश्वर रात्रे जिला सरपंच संघ अध्यक्ष, उज्ज्वल मिरी सरपंच, चंदा मिरी बीडीसी

साथ ही छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज के पदाधिकारी व वरिष्ठजन—परखीत रात्रे अध्यक्ष, जगत राम उपाध्यक्ष, सहसराम नवरंगे गुरुजी, जयलाल रात्रे संरक्षक, एस.एल. बंजारे, विजय भारती, दादू भारती, हेमलाल गुरुजी, संजय मिरी, राजकुमार, शोभा रात्रे, गाड़ाराम ओगरे, सुखीराम नौरंगे, मंगलू भारती तथा युवा प्रकोष्ठ के संजय कुर्रे, राजू भारती, बब्बन भारती, जगमोहन मिरी, मकरध्वज रात्रे, सदानंद रात्रे, हरि भारती, लकेश्वर टंडन, तुलाराम रात्रे, विक्रम, खुशीराम, प्रकाश, गिरिराज सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गुरु घासीदास जी ने “मनखे-मनखे एक समान” का अमर संदेश देकर समाज को समानता, सत्य और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने बाबा द्वारा बताए गए सत्मार्ग पर चलकर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक समरसता, आपसी सौहार्द और एकता का सशक्त संदेश दिया गया, जिससे क्षेत्र में उत्सव और श्रद्धा का माहौल बना रहा।
