औषधीय पादप संवर्धन और नवाचारपूर्ण प्रशासनिक नेतृत्व का देश ने माना लोहा
रायपुर / नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) एवं आईसीएआर–भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) के संयुक्त तत्वावधान में 07 से 09 दिसंबर 2025 तक आयोजित मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया (MFOI) महाकुंभ–2025 में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले ने पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई।
कृषि एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रशासनिक नेतृत्व, नवाचार और सफल क्रियान्वयन के लिए धमतरी जिले को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया। औषधीय पादप संवर्धन हेतु अभिसरण आधारित जिला मॉडल, सतत भूमि उपयोग, महिला स्व-सहायता समूहों की आजीविका संवर्धन तथा प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में किए गए अभिनव प्रयासों ने निर्णायक मंडल का दिल जीत लिया।
इस गौरवशाली उपलब्धि पर माननीय अजय मिश्रा टेनी, पूर्व सांसद एवं पूर्व गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार ने धमतरी जिले को सम्मान प्रदान किया। यह सम्मान जिले की दूरदर्शी सोच, मजबूत प्रशासनिक इच्छाशक्ति और जमीनी स्तर पर किए गए प्रभावी कार्यों का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
धमतरी जिले की यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल बनकर उभरी है। किसानों, महिला समूहों और ग्रामीण समुदायों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला यह मॉडल अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रेरणा का स्रोत बन रहा है।
