Ad image

खैरगढ़ी में शोक की लहर: जनहितैषी फगुलाल दीपक का आकस्मिक निधन

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
3 Min Read

बरमकेला / ग्राम पंचायत खैरगढ़ी, जनपद पंचायत बरमकेला के निवासी एवं ग्राम समाज में सरल, सहज और मिलनसार स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले फगुलाल दीपक जी का हार्ट अटैक के चलते आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। हर आंख नम है और हर मन गमगीन—गांव ने अपना एक सच्चा हितैषी खो दिया है।फगुलाल दीपक जी न केवल एक सम्मानित नागरिक थे, बल्कि वे सदैव गांव–मोहल्ला और समाज के हित में सोचने और कार्य करने वाले व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी संवेदनशीलता, जरूरतमंदों के प्रति सहानुभूति और जनकल्याण के कार्यों में उनकी सक्रिय भागीदारी उन्हें विशिष्ट बनाती थी। गांव के विकास, आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता के लिए उनकी सकारात्मक सोच हर किसी को प्रेरित करती थी।

उनका व्यवहार अत्यंत सरल और विनम्र था। वे हर वर्ग के लोगों से सहजता से मिलते-जुलते थे और गांव के सुख–दुख में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। किसी भी सामाजिक कार्य, आपात स्थिति या जनहित से जुड़े विषय में वे हमेशा आगे खड़े नजर आते थे। उनके इस मानवीय दृष्टिकोण ने उन्हें गांव में विशेष सम्मान दिलाया था,फगुलाल दीपक जी के असमय चले जाने से ग्राम पंचायत खैरगढ़ी को जो क्षति हुई है, वह अपूरणीय है। उनके जाने से एक ऐसा खालीपन पैदा हो गया है, जिसकी भरपाई करना आसान नहीं होगा। गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक सभी ने उन्हें एक मार्गदर्शक और शुभचिंतक के रूप में याद किया। निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। अंतिम संस्कार में गांव सहित आसपास के क्षेत्रों से लोगों की उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि फगुलाल दीपक जी कितने लोकप्रिय और सम्मानित व्यक्ति थे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे तथा शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल और शक्ति दे—यही पूरे ग्रामवासियों की प्रार्थना है।

Share this Article