बरमकेला / बरमकेला विकासखंड के बड़े नावापारा में आज पल्स पोलियो अभियान उत्साह और जागरूकता के माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष बरमकेला डॉ. विद्या किशोर चौहान स्वयं उपस्थित रहे और नन्हे-मुन्ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की।
डॉ. चौहान द्वारा बच्चों को स्नेहपूर्वक गोद में लेकर पोलियो ड्रॉप पिलाने का दृश्य ग्रामीणों के लिए प्रेरणादायक रहा। उनके इस मानवीय और संवेदनशील व्यवहार से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जनपद अध्यक्ष की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अनुकरणीय बताया।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने मिलकर “हर बच्चा स्वस्थ, पोलियो मुक्त भारत” के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि समय पर पोलियो की खुराक पिलाना प्रत्येक अभिभावक की जिम्मेदारी है, ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ और सुरक्षित रह सके।
पल्स पोलियो अभियान के सफल आयोजन से बड़े नावापारा सहित आसपास के गांवों में सकारात्मक माहौल बना हुआ है और ग्रामीण बढ़-चढ़कर इस अभियान में सहभागिता निभा रहे हैं।
