सहायक अभियंता के रूप में गजाधर प्रसाद सिदार ने संभाला पदभार, नगरवासियों ने पटाखे फोड़कर किया भव्य स्वागत
बरमकेला।
बरमकेला नगर में विद्युत विभाग को एक बार फिर अनुभवी, कर्मठ और लोकप्रिय अधिकारी का साथ मिला है। सहायक अभियंता (AE) के रूप में गजाधर प्रसाद सिदार के पदभार ग्रहण करते ही विद्युत विभाग के स्टॉफ से लेकर नगरवासियों तक में उत्साह का माहौल देखने को मिला। वर्षों बाद अपने पुराने कार्यक्षेत्र में वापसी पर नगर ने अपने ही अधिकारी का दिल खोलकर स्वागत किया।
गौरतलब है कि गजाधर प्रसाद सिदार वर्ष 2013 में बरमकेला में JE (कनिष्ठ अभियंता) के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उस दौरान उनकी कार्यशैली, जनसंपर्क और समस्या समाधान की क्षमता से वे आम जनता और विभागीय कर्मचारियों के बीच विशेष पहचान बना चुके थे। लंबे अंतराल के बाद अब पुनः सहायक अभियंता के रूप में बरमकेला में पदस्थापना होने से लोगों में खासा उत्साह देखा गया। पदभार ग्रहण के अवसर पर नगरवासियों और विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पटाखे फोड़कर, माल्यार्पण कर और मिठाई खिलाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर बरमकेला में एक सकारात्मक संदेश भी गया कि अब विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान को नई गति मिलेगी! स्वागत में प्रकाश जायसवाल, मदन सिदार, अविनाश पटेल सहित विद्युत विभाग बरमकेला का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। सभी ने सहायक अभियंता श्री सिदार को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि उनके अनुभव का लाभ क्षेत्र को मिलेगा।
अपने स्वागत से अभिभूत गजाधर प्रसाद सिदार ने कहा कि बरमकेला उनके लिए नया नहीं बल्कि अपना घर जैसा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाना, उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान और विभागीय समन्वय उनकी प्राथमिकता रहेगी। नगरवासियों का मानना है कि श्री सिदार की वापसी से न केवल विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि विभाग और जनता के बीच संवाद भी मजबूत होगा। कुल मिलाकर, बरमकेला में सहायक अभियंता के नए पदभार के साथ उम्मीद, उत्साह और विश्वास की एक नई शुरुआत हुई है।
