Ad image

सड़क सुरक्षा माह में बरमकेला पुलिस की सराहनीय पहल, हेलमेट पहनकर निकाली गई भव्य जागरूकता बाइक रैली

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
3 Min Read

बरमकेला / सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से थाना बरमकेला पुलिस स्टाफ के द्वारा आज दिनांक 02 जनवरी 2026 को सड़क सुरक्षा माह के तहत टाउन बरमकेला में एक भव्य एवं अनुशासित बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में पुलिस के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे अनुशासन के साथ हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिलों पर सवार नजर आए, जिससे लोगों को सुरक्षा का स्पष्ट संदेश दिया गया।


बाइक रैली थाना परिसर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों एवं व्यस्त इलाकों से होकर गुजरी। रैली के दौरान पुलिस कर्मियों ने बैनर, पोस्टर और मौखिक समझाइश के माध्यम से दोपहिया वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट पहनकर वाहन चलाने, तेज गति से बचने, मोबाइल फोन का उपयोग न करने तथा शराब सेवन कर वाहन न चलाने की अपील की। वहीं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने और यातायात संकेतों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य केवल नियमों का पालन कराना नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाना है। एक छोटी सी लापरवाही पूरे परिवार को गहरे दुख में डाल सकती है, इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह स्वयं भी सुरक्षित रहे और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखे। पुलिस द्वारा यह भी समझाया गया कि हेलमेट और सीट बेल्ट न केवल चालान से बचने का साधन हैं, बल्कि दुर्घटना की स्थिति में जीवन रक्षक कवच का कार्य करते हैं।
रैली के दौरान कई स्थानों पर आम नागरिकों, युवाओं एवं व्यापारियों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। कुछ स्थानों पर पुलिस स्टाफ ने रुककर वाहन चालकों से सीधा संवाद किया और उन्हें सड़क सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।
बरमकेला पुलिस ने नगरवासियों से अपील की कि वे सड़क पर चलते समय संयम, सतर्कता और जिम्मेदारी का परिचय दें। निर्धारित गति सीमा का पालन करें, ओवरलोडिंग से बचें, हेलमेट एवं सीट बेल्ट को अपनी आदत बनाएं। पुलिस का कहना है कि यदि आमजन सहयोग करे तो सड़क दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी लाई जा सकती है।
इस प्रकार सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बरमकेला पुलिस द्वारा निकाली गई यह बाइक रैली न केवल एक जागरूकता कार्यक्रम रही, बल्कि आमजन के लिए एक मजबूत संदेश भी साबित हुई कि सुरक्षित सड़कें, सुरक्षित जीवन हम सभी की साझा जिम्मेदारी है।

Share this Article