Ad image

कांग्रेस नए ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला के नाम जारी,,

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
3 Min Read

कब तक जारी होगा नाम कार्यकर्त्ताओ कि इंतजार कब होगी समाप्त ? नए ब्लॉक अध्यक्ष पर टिकी सबकी नजरें।

सारंगढ़ / सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक मे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष का फेरबदल से राजनीती शरगर्मी तेज हो गई है स्थानीय नेता अपने चहेते के सर पर ताज बंधने आतुर हैं, ऐसे मे बरमकेला मे ब्लॉक अध्यक्ष के लिए लम्बी फेहरिस्ट देखा जा रहा है संगठन मजबूती के लिए सक्रिय कार्यकर्त्ता कि तलाश कांग्रेस कर रही है,बरमकेला में नए कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के लिए हलचल तेज हो गई है। इसके लिए कई नेताओं के नाम सामने आए हैं, जो अपनी दावेदारी जताकर ब्लॉक अध्यक्ष बनने के लिए जोर लगा रहे हैं। वहीं नए जिलाध्यक्ष ताराचंद देवांगन भी सक्रिय कार्यकर्ता व जातीय गुणाभाग के आधार पर ब्लॉक अध्यक्ष तलाशने कि कवायद शुरू कर दिया है अब ब्लॉक अध्यक्ष के लिए अपना अपना कार्यकर्त्ता भी चहेतो के नाम सामने रखकर दावेदारी पर चार चाँद लगा दिया है अब देखना होगा कि ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए किसके सर पर बंधेगी ताज,

बरमकेला मे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नए नियुक्त क्यों

वरिष्ठ नेताओं के निर्देशन मे ब्लॉक अध्यक्ष कि फेर बदल हो रहा है, इसके तहत 3 वर्ष से ज्यादा ब्लॉक अध्यक्ष पद पर विराजमान ब्लॉक अध्यक्षों एवं निष्क्रिय ब्लॉक अध्यक्षों के स्थान पर पार्टी के जुझारू, मेहनती कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार ऐसे कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी जाएगी, जिनकी उम्र 35 से 45 के बीच में है। नवीन ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति में जातिगत संतुलन का विशेष ध्यान रखा जाएगा। हो सके तो पुराने चेहरा जो कि वरिष्ठ हैं उन पर भी ध्यान आकर्षित किया जाएगा, बरमकेला मे सक्रिय कार्यकर्ता 45 साल आयु के ऊपर कार्यकर्त्ता सक्रिय एवं संगठन मजबूती पर अहम् भूमिका हो सकता है इसलिए 45 के ऊपर सक्रिय वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओ को भी प्राथमिकता मिल सकता है।

ताराचंद पटेल ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर काबिज हैं जिन्होंने अपना सक्रियता दिखाते हुए 6 साल का कार्यकाल बेमिसाल निभाया है ऐसे मे 3 साल से ऊपर वाले फार्मूला पर ताराचंद पटेल का नाम कटना तय है,पर जातीय गुणा भाग पर क्या पुनः ताराचंद पटेल का नाम सामने आएगा ? ताराचंद पटेल कि अध्यक्षता से कार्यकर्त्ता खुश हैं या नहीं, या नए कार्यकर्त्ता को मौका दिया जाएगा,

ब्लॉक अध्यक्ष कि दावेदार

सूत्रों के अनुसार महेश नायक(कान्हा कलेक्शन) किशोर पटेल, तिलक नायक, महेश देहरी, और 35 और 45 वाले फार्मूला पर युवा चेहरा सुशील नायक, का नाम सामने आ रहा है।

Share this Article