Ad image

सारंगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दावेदार हुए सक्रिय,संजय दुबे पुरुषोत्तम साहू राकेश पटेल गोल्डी नायक रमेश पटेल के नामो की चर्चा

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
1 Min Read

 

 

सारंगढ़ / सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नियुक्ति के बाद अब जिले में सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बरमकेला सारंगढ़ और उलखर कोसीर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं, कहीं ना कहीं लंबे समय से ब्लॉक अध्यक्ष के पद की जवाबदारी संभाल रहे कांग्रेस नेताओं के परिवर्तन और अनुभवी मजबूत युवा नए चेहरों को सामने लाने की कवायद तेज हो गई है। सारंगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को लेकर देखा जाए तो नए अध्यक्ष की नियुक्ति में संजय दुबे (गोढ़ीहारी) पुरुषोत्तम साहू (केडार) राकेश पटेल (भड़ीसार) गोल्डी नायक (झरपडीह) व रमेश पटेल (फर्सवानी) जैसे कदावार नेताओं के नाम की चर्चा है। पार्टी के आला नेता आने वाले चुनाव के दृष्टिगत और विपक्ष की भूमिका को लेकर बहुत संजीदा नजर आ रहे हैं। इनके अलावा किसी युवा नए चेहरे को भी अध्यक्ष की ताजपोसी की जा सकती है कोई बड़ी बात नहीं होगी। जिला मुख्यालय के मजबूत सारंगढ़ ब्लॉक कांग्रेस जैसे अहम पद को लेकर कांग्रेस संगठन सकरी मजबूत और सामाजिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए अनुभवी चेहरे को आगे लाने की मनसा अनुरूप रायसुमारी का दौर तेज है।

Share this Article