Ad image

मोर गांव-मोर पानी’ महाभियान के तहत क्लस्टरवार प्रशिक्षण लेंध्रा मे हुई

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
2 Min Read

बरमकेला /जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत लेंधरा क्लस्टर मे मोर गांव मोर पानी अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्य कि नई पहल किया गया है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आयोजित कार्यक्रम में तकनीकी सहायक,सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, मैदानी कर्मचारी और बिहान योजना की महिला सदस्यों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण में जल स्रोतों की पहचान, संरक्षण, पुनरुद्धार और वर्षा जल संचयन पर जोर दिया गया। मनरेगा और जल जीवन मिशन के समन्वय से जल संरक्षण कार्यों को गति देने, नालों, तालाबों, कुओं और बोरवेल की सफाई व गहरीकरण में जनभागीदारी बढ़ाने की अपील की गई। जन-जागरूकता के लिए जल शपथ, रैली, दीवार लेखन और पौधारोपण जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहित किया गया। अधिकारियों ने इस अभियान को जनआंदोलन बताते हुए सभी विभागों से समन्वय के साथ साफ-सफाई, पौधारोपण और प्रचार-प्रसार में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

ग्राम स्तर पर जल सुरक्षा योजना तैयार करने और जल संरचनाओं के चिन्हांकन के साथ-साथ जल बचत के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया गया। “मोर गांव मोर पानी” महाअभियान के तहत संबंधित क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, तकनीकी सहायक, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक और NRLM महिला समूह उपस्थित रहे जिसमें जल संरक्षण जल संवर्धन के महत्व को समझाकर आगामी ग्राम पंचायत का कार्य योजना तैयार करने प्रशिक्षण दिया गया एवं कार्ययोजना तैयार करने निर्देश दिया गया।

Share this Article