Ad image

एक साल में पूरा करना है काम, 8 साल से अधूरा है रायगढ़ से सरायपाली नेशनल हाईवे

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
3 Min Read

सारंगढ़ / प्रदेश के सबसे लंबे समय तक चलने वाले रोड प्रोजेक्ट रायगढ़-सारंगढ़-सराईपाली को लेकर अब भी कुछ पक्का नहीं हुआ है। एक हिस्से का ठेका हुआ है जिसका काम भी धीमा हो गया है। बरसात में काम करना मुश्किल हो जाता है। जून 2025 में यह 30 किमी रोड निर्माण पूरा करना है। रायगढ़ से सरायपाली तक बन रही टूलेन एनएच रोड कब पूरी होगी, यह कोई नहीं जानता। पूर्व के अफसरों ने कंसल्टेंसी कंपनी और ठेका कंपनी को बचाने में पूरी ताकत लगा दी। अब रोड नहीं बन पाई तो किसी की जवाबदेही तय नहीं की जा रही है। करीब 86 किमी लंबे इस प्रोजेक्ट का ठेका एरा इंफ्रा ने लिया था। लेकिन कंपनी दिवालिया हो गई।

328 करोड़ में पूरे रोड का टेंडर दिया गया था। इसके बाद तीन हिस्सों में रोड को बांटा गया है। इसमें से दानसरा से सराईपाली के बीच करीब 29.96 किमी हिस्से का टेंडर लगाया गया। बिलो में यह ठेका मेसर्स सुभाष अग्रवाल को मिला है। बिलो में काम लेने और अब लेबर, मटेरियल की लागत बढऩे के कारण ठेकेदार भी सोच में पड़ गया है। 30 किमी रोड का ठेका 57.98 करोड़ में लिया गया है। 18 महीने में काम पूरा होना है जिसकी मियाद 16 जून 2026 तक ही है। वर्तमान में काम की गति बेहद धीमी है। एक साल में 30 किमी रोड को तैयार करना है। सराईपाली की तरफ तो कोई काम नहीं हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक अधूरी सडक़ पर पीडब्ल्यूडी एनएच विभाग ने एरा इंफ्रा को काफी भुगतान कर लिया। रायगढ़ से दानसरा के बीच 45 किमी रोड के लिए 163 करोड़ और चंद्रपुर बायपास 6 किमी रोड व पुल निर्माण के लिए 98 करोड़ दिए गए हैं। 45 किमी रोड को 35 करोड़ में पूरा करने को कहा जा रहा है। वहीं पुल के पिलरों का एनडीटी टेस्ट करने को कहा गया है। इसके बाद ही टेंडर लगेगा। पुल का काम भी सिर्फ गर्मी के सीजन में हो सकता है, जब नदी में पानी कम हो।

Share this Article