सारंगढ़ / जब सूरज की तपन सिर चढ़कर बोल रही हो और वातावरण में उमस भरा हो, ऐसे में कुछ पल परिवार संग शीतल जलधाराओं में बिताना किसी वरदान से कम नहीं। इसी सोच के साथ जनपद अध्यक्ष डॉ. विद्या किशोर चौहान ने अपने परिवार के साथ जगदम्बा वाटर फन, टीमरलगा का रुख किया, जहाँ उन्होंने गर्मी से राहत पाने के साथ-साथ अपनत्व भरे लम्हों को भी जिया।

डॉ. विद्या किशोर चौहान के चेहरे पर संतोष और सुकून झलक रहा था, जब वे बच्चों संग जल क्रीड़ा करते दिखे। उन्होंने कहा,
“परिवार के साथ समय बिताना आत्मा को ताजगी देता है। व्यस्त जीवन में ऐसे क्षण ही ऊर्जा का स्रोत बनते हैं।”
इस दौरान पार्क में मौजूद अन्य लोग भी उनके सहज, सादगीपूर्ण व्यवहार से प्रभावित हुए। कई लोगों ने उनसे भेंट की, और जनप्रतिनिधि होते हुए भी उनका मिलनसार रवैया हर किसी को अपनापन का एहसास करा गया।

जगदम्बा वाटर फन की रेन डांस फ्लोर, वॉटर स्लाइड्स और शीतल जलधाराओं के बीच बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने गर्मी से राहत पाई।निजी पार्क सुरक्षा, सफाई और गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा।
डॉ.विद्या किशोर चौहान की यह पहल एक संदेश भी है — कि ज़िम्मेदारियाँ निभाते हुए अपने लोगों के साथ जुड़ाव और खुशियाँ साझा करना भी नेतृत्व की एक सुंदर पहचान है।
