Ad image

गांव मे रहने वाली तोषिता साहा ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान,गुजरात की प्रतिष्ठित कंपनी में चयन, युवाओं को दिखाई नई राह

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
1 Min Read


सारंगढ़ / छत्तीसगढ़ की प्रतिभाशाली बेटी कुमारी तोषिता साहा  ग्राम बड़े नावापारा  ने अपने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से प्रदेश का नाम रोशन किया है। गुजरात की विख्यात टेक्सटाइल कंपनी अरविंद लिमिटेड, अहमदाबाद में उनका चयन एक उच्च पद पर हुआ है, जो क्षेत्रवासियों के लिए गौरव का विषय है।

तोषिता साहा, ओडिशा के बड़गढ़ स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी, खेड़ापाली में केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय द्वारा संचालित टेक्सटाइल इंजीनियरिंग की मेधावी छात्रा रही हैं। उन्होंने पारंपरिक कैरियर विकल्पों से हटकर एक विशेषज्ञ तकनीकी क्षेत्र को चुना और अपने निर्णय को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुँचाया।

उनकी इस उपलब्धि से न केवल बरमकेला क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है, बल्कि उन्होंने युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर यह साबित किया है कि मेहनत, लगन और संकल्प से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।

🎓 युवाओं के लिए संदेश:

तोषिता की यह सफलता उन छात्रों के लिए एक संदेश है जो अपने करियर में कुछ नया करना चाहते हैं। टेक्सटाइल और तकनीकी क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं, बस आवश्यकता है सही दिशा में प्रयास की।

Share this Article