Ad image

बरमकेला में यूरिया खाद संकट पर उबाल — कांग्रेस का चक्का जाम, अरुण मालाकार का ओपी चौधरी व सरकार पर सीधा हमला

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
2 Min Read

 

बरमकेला। किसानों के लिए आवश्यक यूरिया खाद की किल्लत को लेकर मंगलवार को बरमकेला सुभाष चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। चक्का जाम के चलते घंटों यातायात ठप रहा और मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। नायब तहसीलदार मोहन साहू मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर जाम खुलवाया। इसके बाद कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और सरकार पर किसानों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की— “किसान विरोधी सरकार मुर्दाबाद”, “भाजपा हटाओ, किसान बचाओ” के नारों से सारा इलाका गूंज उठा।

कांग्रेस नेता ताराचंद पटेल ने सीधे मुख्यमंत्री और कृषि विभाग को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा—“किसानों को समय पर डीएपी और यूरिया खाद नहीं मिलना सरकार की नाकामी का साफ सबूत है। भाजपा सिर्फ जुमले देती है, ज़मीन पर कुछ नहीं करती।”

वहीं, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने इस बार और भी तीखे शब्दों में हमला बोला। उन्होंने प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को घेरते हुए कहा—

“मुख्यमंत्री का सारंगढ़ आगमन हुआ, लेकिन बरमकेला के लिए एक भी विकास कार्य की घोषणा नहीं की गई। ओपी चौधरी सरिया और रायगढ़ में करोड़ों की सौगात दे रहे हैं, लेकिन वे सिर्फ रायगढ़ के मंत्री नहीं, पूरे प्रदेश के वित्त मंत्री हैं। बरमकेला को सौगात देने में क्या दिक्कत है? यह सीधा भेदभाव है और यहां की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।”मालाकार ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग को निशाने पर ले रही है और किसानों को कतारों में खड़ा कर उनका अपमान कर रही है। उन्होंने चुनौती दी कि मुख्यमंत्री और ओपी चौधरी बरमकेला आकर किसानों की आंखों में आंख डालकर जवाब दें। इस मौके पर अरुण मालाकार, गणपत जांगड़े, ताराचंद पटेल, मनोहर नायक,किशोर पटेल, कन्हैया सारथी महेश नायक,बिषिकेशन चौहान, धर्मेन्द्र चौहान, बंटी साहू, महेश देहरी, पुष्पराज सिंह बरिहा, सम्पत बरिहा, एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहें!

Share this Article