Ad image

यूरिया खाद क़िल्लत पर सभापति मुकेश साहू ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
2 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भी किया सूचनार्थ

सारंगढ़-बिलाईगढ़। प्रदेश में यूरिया खाद की कमी इन दिनों किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। धान की बुआई और फसल संवर्धन के महत्वपूर्ण समय में यूरिया की अनुपलब्धता ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इसी गंभीर विषय को लेकर जनपद पंचायत सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सभापति मुकेश साहू ने कलेक्टर डॉ. संजय कनौजे को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तक भी यह संदेश पहुँचाया कि किसानों की तकलीफ अब असहनीय होती जा रही है।

सोसायटी परसदा बड़े में यूरिया की किल्लत

सभापति साहू ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सेवा सहकारी समिति (धान मंडी) परसदा बड़े में बीते एक महीने से किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रहा है। इससे किसान वर्ग काफी परेशान हैं और फसलों की गुणवत्ता पर भी असर पड़ रहा है।

अधिकारियों से हुई चर्चा – आश्वासन मिला

ज्ञापन देने के दौरान मुकेश साहू ने विभागीय अधिकारियों से फ़ोन पर चर्चा कर स्थिति से अवगत कराया। उन्हें आश्वासन दिया गया कि किसानों की माँग को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। अब यह देखना शेष है कि किसानों तक राहत कितनी जल्दी पहुँचती है।

ज्ञापन कार्यक्रम में रहे कई जनप्रतिनिधि व किसान शामिल

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विनोद भारद्वाज, वरिष्ठ किसान पुरुषोत्तम साहू, राकेश पटेल, चंद्रा और अंकित पटेल भी उपस्थित रहे।

“किसान ही मेरा भगवान” – मुकेश साहू

ज्ञापन देने के बाद सभापति मुकेश साहू ने कहा—
“मेरे लिए मेरे क्षेत्र का किसान सबसे महत्वपूर्ण है। किसान ही अन्नदाता हैं और उनका दर्द मैं भली-भांति समझता हूँ, क्योंकि मैं भी किसान का बेटा हूँ। किसान ही किसान का दर्द समझ सकता है। मेरे अन्नदाता मेरे भगवान स्वरूप किसानो के लिए मैं जीवन पर्यंत खड़ा रहूँगा।”

Share this Article