रायगढ़ / रायगढ़ जिले के घरघोड़ा पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक स्थानीय चोर समेत रायगढ़ के दो मोबाइल दुकान संचालकों को गिरफ्तार कर चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 19 नग मोबाइल फोन और 1,100 रुपये नगद रकम बरामद की है, जिनकी कुल कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है।

कैसे हुआ खुलासा
18-19 अगस्त की रात कुडुमकेला मेन रोड स्थित बेहरा मोबाइल दुकान का एल्बेस्टर शीट तोड़कर अज्ञात चोर ने दो नए मोबाइल ओप्पो और पोको C-75 – चोरी कर लिए थे। दुकान संचालक ओमप्रकाश बेहरा की रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस जांच में आरोपी दीपक झरिया (19 वर्ष) पकड़ा गया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात कबूल करते हुए बताया कि चोरी किए गए मोबाइल उसने रायगढ़ शहर की मोबाइल दुकानों में बेचे हैं।
दुकानदार भी चढ़े पुलिस के हत्थे
दीपक झरिया की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की रकम में से 1100 रुपये नगद और 17 पुराने मोबाइल बरामद किए। इसके अलावा, चोरी के मोबाइल खरीदने के आरोप में रायगढ़ के दो मोबाइल संचालक
गणेश मोबाइल हण्डी चौक संचालक अंकुश अग्रवाल (30 वर्ष) निवासी बेनीकुंज, थाना जूटमिल, रायगढ़
न्यू मोबाइल वर्ल्ड इंद्रा नगर गली के संचालक यश बंसल (29 वर्ष) निवासी ढिमरापुर चौक, वार्ड क्र. 10, बोहिदार पारा रायगढ़
से भी चोरी के मोबाइल जब्त किए गए। श्री गणेश मोबाइल के संचालक अंकुश अग्रवाल से एक पोको मोबाइल (कीमत ₹10,999) और यश बंसल से एक ओप्पो मोबाइल (कीमत ₹16,999) बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने चोरी की संपत्ति होना जानते हुए मोबाइल खरीदने की बात स्वीकार कर ली।
पुलिस ने मामले में चोरी की संपत्ति खरीदी और एक से अधिक आरोपी पाए जाने पर धारा 317(2), 3(5) बीएनएस जोड़ी है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम तथा एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू, प्रधान आरक्षक अरविंद पटनायक, आरक्षक हरीश पटेल और उद्यो पटेल की विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
- दीपक झरिया पिता शिवलाल झरिया, उम्र 19 वर्ष, ग्राम कुडुमकेला, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़
- अंकुश अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी बेनीकुंज रायगढ़, थाना जूटमिल
- यश बंसल पिता रविन्द्र कुमार बंसल, उम्र 29 वर्ष, निवासी ढिमरापुर चौक वार्ड क्रमांक-10, बोहिदार पारा, रायगढ़, थाना सिटी कोतवाली
कुल बरामदगी
19 नग मोबाइल फोन (कुल कीमत ₹1,50,000)
नगदी ₹1,100