बरमकेला। आज शाम 5 बजे बरमकेला थाना परिसर में आगामी गणेश विसर्जन एवं ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्षद एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी ए.के. बेक ने की। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहार भाईचारे और सद्भावना का संदेश देते हैं, इसलिए सभी लोग मिलजुलकर इन्हें शांति और आपसी सौहार्द के वातावरण में मनाएँ।

थाना प्रभारी ने विशेष रूप से नशा पर रोकथाम पर जोर देते हुए कहा कि पर्व-त्योहार के समय किसी भी प्रकार की नशाखोरी व असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि नशे से दूर रहकर पर्व की पवित्रता बनाए रखें। इसी के साथ उन्होंने डीजे साउंड को लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित ध्वनि स्तर से अधिक आवाज़ न हो और समय सीमा का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। थाना प्रभारी ने कहा कि “शोरगुल और तेज आवाज से आमजन को परेशानी होती है, इसलिए समिति के सदस्य इस पर भी ध्यान दें और सभी को जागरूक करें।”

बैठक में उपस्थित पार्षदों और जनप्रतिनिधियों ने भी सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि वे समाज के हर वर्ग को शांति बनाए रखने के लिए प्रेरित करेंगे। अंत में थाना प्रभारी ए.के. बेक ने पुनः अपील की कि त्योहारों को मिल जुलकर, सौहार्द और भाईचारे के वातावरण में मनाएँ और प्रशासन का पूरा सहयोग करें।