जांजगीर-चांपा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा सप्ताह 2025 के तहत आज जिला जांजगीर-चांपा में भारतीय जनता पार्टी की ओर से विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर प्रवक्ता वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जगन्नाथ पाणिग्राही ने शिरकत की।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएँ पहुँचाना ही इस पखवाड़े का उद्देश्य है। रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच, वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम हैं।

कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष श्री नारायण चंदेल, प्रदेश मंत्री सुश्री ऋतु चौरसिया, पूर्व महामंत्री एवं प्रभारी श्री गिरधर गुप्ता, जिलाध्यक्ष अम्बेश जांगड़े, महामंत्री द्वय एवं पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल सहित भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं जिलेभर से सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा सप्ताह को जनआंदोलन बनाने का संकल्प लेते हुए आगामी दिनों में अधिक से अधिक सेवा कार्यों से जुड़ने का आह्वान किया।