सारंगढ़-बिलाईगढ़। बरमकेला ब्लॉक के लेंधरा परियोजना में राष्ट्रीय अभियान “पोषण भी, पढ़ाई भी” के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का पहला शिफ्ट आज संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में 70 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेकर बच्चों के पोषण, प्रारंभिक शिक्षा और देखभाल की नई तकनीकें सीखीं।

प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों को केवल पोषण केंद्र न रखकर खेल-आधारित शिक्षा और बाल विकास के आधुनिक केंद्रों में बदलना है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को नाश्ता, भोजन और शैक्षणिक सामग्री (पेंसिल-रो सहित) वितरित की गई।

परियोजना अधिकारी सरोजिनी मसीह गुलजार ने बताई
“बच्चों का भविष्य मजबूत करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में दक्ष बनाना जरूरी है। यह अभियान आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।”

उन्होंने आगे कहा कि विभिन्न विभागों से आए विशेषज्ञों ने कार्यकर्ताओं को जागरूक कर व्यावहारिक जानकारी दी, जिससे उन्हें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नए दृष्टिकोण प्राप्त हुए।
“पोषण भी, पढ़ाई भी” अभियान का मुख्य लक्ष्य है देशभर के आंगनबाड़ी केंद्रों को ऐसा मंच बनाना, जहाँ बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण पर बराबर ध्यान देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जा सके।