बरमकेला। नवरात्र पर्व के अवसर पर बरमकेला बाजार चौक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में एक अद्भुत चमत्कार देखने को मिला। पूजा-अर्चना के दौरान माँ दुर्गा के गले में अचानक मंदार फूल चढ़ गया। इस अलौकिक घटना को देख श्रद्धालु आश्चर्यचकित रह गए और वहां मौजूद भीड़ माँ की जयकारों से गूंज उठी।
बताया जा रहा है कि इस वर्ष बरमकेला बाजार चौक दुर्गा पूजा का 50वां वर्ष पूरा हो रहा है। इसी अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुँच रहे हैं। पंडित गजराज सतपथी ने इस घटना को माँ की अद्भुत महिमा बताया और कहा कि यह माँ की आस्था व चमत्कार का प्रमाण है।

श्रद्धालु राजू नायक और शिवानी नायक ने बताया– कि उनकी मन्नत पूरी होने के बाद वे 50वें वर्ष में माँ दुर्गा के दरबार में पूरे निष्ठा और श्रद्धा भाव से पूजा कर रहे हैं। उन्होंने नगर की सुख-शांति और समृद्धि की मनोकामना भी की। इस अद्भुत दृश्य के बाद बरमकेला बाजार चौक में लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोग और दूर-दराज़ से आए श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं।
नवरात्र पर्व पर विशेष आह्वान
आयोजक समिति ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि इस नवरात्र पर्व पर माँ दुर्गा के दरबार—बाजार चौक, बरमकेला—पधारें और माता के दर्शन कर अपनी मनोकामनाएँ पूर्ण करें।