Ad image

घटिया सीसी रोड का खुला खेल, कलेक्टर कन्नौजे कि सख़्ती अब होगी हकीकत बेनक़ाब

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
2 Min Read

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 सितंबर 2025।
ग्राम पंचायत पंचधार की जनता के सब्र का बांध आखिरकार टूट ही गया। मुख्य सड़क से गांव तक 1 किलोमीटर लंबाई में बनी सीसी रोड पर घटिया काम की शिकायत ने प्रशासनिक गलियारों को हिला दिया है। ग्रामीणों ने साफ-साफ आरोप लगाया है कि लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद सड़क का हाल कुछ महीनों में ही उखड़ने और दरार पड़ने जैसा हो गया है।

ग्रामीणों की गूंज सुनकर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने सख्त रुख अपनाते हुए तुरंत तीन सदस्यीय जांच टीम बना दी है। टीम की कमान एसडीएम वर्षा बंसल को दी गई है। उनके साथ निर्माण एजेंसी के अधिकारी और तकनीकी अमला शामिल रहेंगे। कलेक्टर ने दो टूक कह दिया है—
“गुणवत्ता से समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

ग्रामीणों का आरोप है कि:

सड़क बनाने में घटिया सीमेंट और गिट्टी का इस्तेमाल किया गया।

परत की मोटाई मानक से कम रखी गई।

ठेकेदार और संबंधित अमले ने आंख मूंदकर काम निपटा दिया।

यह सड़क विकास का प्रतीक बननी चाहिए थी लेकिन देखते ही देखते यह लापरवाही और भ्रष्टाचार का स्मारक बन गई।

जांच अधिकारी एसडीएम वर्षा बंसल को निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल गांव पहुँचकर हकीकत का जायजा लें और रिपोर्ट सौंपें। प्रशासन के इस कदम से ठेकेदारों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है, वहीं ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि अब सच सामने आएगा और जिम्मेदारों पर गाज गिरेगी।
पंचधार का यह मामला केवल एक गांव तक सीमित नहीं है। यह पूरे जिले में चल रहे निर्माण कार्यों पर सवाल खड़े कर रहा है। अब देखना होगा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई का डंडा किस तरह से पड़ता है।

Share this Article