Ad image

बरमकेला में नवरात्रि पर्व की भव्य छटा, विधायक ने किया माता रानी का दर्शन

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
2 Min Read

बरमकेला। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर पूरा बरमकेला भक्ति और उत्साह से सराबोर है। हर चौक-चौराहे पर माता रानी के जयकारे गूंज रहे हैं। मंदिरों और पंडालों में सजे-धजे देवी दरबार श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं। दीप, ध्वज और रंग-बिरंगी रोशनी से सजे बाजार चौक और इंदिरा चौक का दृश्य देखते ही बन रहा है।

नवरात्रि के आठवें दिन सारंगढ़ क्षेत्र के उत्तरी जांगड़े विधायक विशेष रूप से बरमकेला पहुँचे। उन्होंने बाजार चौक और इंदिरा चौक स्थित दुर्गा पंडाल में माता रानी का दर्शन-पूजन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और जनता की मंगलकामना हेतु आशीर्वाद माँगा। विधायक ने कहा कि “नवरात्रि शक्ति और साधना का पर्व है, माँ दुर्गा की उपासना से समाज में ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार होता है।”

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में गरबा नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। ढोल-नगाड़ों की गूंज और तालियों की थाप पर थिरकते कलाकारों ने वातावरण को और भी जीवंत बना दिया। श्रद्धालु देर रात तक भक्ति गीतों और गरबा की प्रस्तुतियों का आनंद लेते रहे।

इस मौके पर विधायक के साथ ताराचंद पटेल, मनोहर नायक, सालिकराम नायक,बंटी साहू, महेश नायक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम में व्यवस्था बनाने और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के संचालन में युवा वर्ग की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

बरमकेला में नवरात्रि पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक बन चुका है। जगह-जगह सजावट, भक्तिमय माहौल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस पर्व को और भी खास बना दिया है। हर कोई माँ दुर्गा की कृपा से क्षेत्र में सुख, शांति और प्रगति की मंगलकामना कर रहा है।

Share this Article