सारंगढ़-बिलाईगढ़।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में गड़बड़ियों की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। कहीं पुराने आवास को ही दोबारा जिओ-टैग करने की मांग की जा रही है, तो कहीं किसी और के नाम पर भवन निर्माण कर पैसा वसूले जाने के आरोप लग रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लाभार्थियों के पुराने आवास को नया बताकर सिस्टम में दोबारा जिओ-टेक किया जा रहा है, वहीं कई जगह बिचौलियों द्वारा जिओ-टेक करवाने के नाम पर पैसे मांगने की शिकायतें भी मिली हैं। इन शिकायतों को देखते हुए जिला प्रशासन अब सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है।
अब कोई भी लाभार्थी या नागरिक यदि प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी रिश्वतखोरी या वसूली की शिकायत करना चाहता है, तो वह सीधे टोल फ्री नंबर — 1800-233-1290 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।प्रशासन का कहना है कि शिकायत प्राप्त होते ही संबंधित दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे किसी भी स्थिति में आवास योजना के नाम पर किसी को भी पैसा न दें और न ही दबाव में आकर गलत भुगतान करें।
प्रशासन का सन्देश साफ़ —
“प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के सपनों का घर है, इसमें गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई तय है।”