Ad image

सरिया में विकास का महापर्व — 30 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन, उपमुख्यमंत्री अरुण साव व वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दी सौगात

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
3 Min Read

सारंगढ़-बिलाईगढ़ / नगर पंचायत सरिया सोमवार को विकास के रंग में रंगा दिखाई दिया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में 30 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर नगर सहित आसपास के ग्रामों से भारी संख्या में लोग पहुंचे और कार्यक्रम को “विकास का पर्व” बताया। कार्यक्रम के दौरान मंच से उत्साह और जोश देखते ही बनता था। वक्ताओं ने प्रदेश सरकार की पारदर्शी कार्यप्रणाली और जनकल्याणकारी नीतियों पर जोर देते हुए कहा कि “अब विकास कार्य जनता के द्वार तक पहुंच रहे हैं।”

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने संबोधन में कहा — “बरमकेला के कांग्रेसियों को लगता है कि सरिया में ही विकास हो रहा है, लेकिन सवाल यह है कि जब उनकी सरकार थी तब उन्होंने बरमकेला या सरिया का कौन-सा विकास किया? जनता सब जानती है। अब सही बटन दबाइए विकास अच्छा होगा — जो विकास करे, उसी को चुनिए। अगर कोई कमीशन मांगे, तो जनता उसे चप्पल से जवाब दे।”

उन्होंने आगे कहा कि “सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर संजय कन्नौजे बहुत ही कर्मठ और संवेदनशील अधिकारी हैं। परसों रात मैंने कार्यक्रम को लेकर उनसे चर्चा की थी, और उन्होंने मात्र दो दिन में इस पूरे आयोजन को अत्यंत सुंदर और सुसंगठित रूप से तैयार कर दिया। वास्तव में उन्होंने प्रशंसनीय कार्य किया है। मैं उनके कार्य के लिए दिल से सराहना करता हूं।”

वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा — “सरिया नगर पंचायत में आज 30 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की शुरुआत हुई है। यह तो बस शुरुआत है, आगे और बड़े प्रोजेक्ट इस क्षेत्र में आएंगे। आज का दिन विकास की ‘बड़ी बोहनी’ है। इन कार्यों के पूरा होने से सरिया नगर और आसपास के क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, भवन निर्माण एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।लोगों ने कहा — “आज सरिया में जो दृश्य दिखा, वह क्षेत्र के उज्जवल भविष्य की झलक है।”
सरिया बना विकास का केंद्र — जनता ने कहा, यह है ‘नए छत्तीसगढ़’ की तस्वीर

Share this Article