Ad image

महिला बाल विकास सभापति गणेशी चौहान कि संवेदनशील पहल — ग्राम कुम्हारी के सूर्या चौहान को मिली ट्रायल सायकल, समाज कल्याण विभाग की मदद से मुस्कुराया परिवार

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
2 Min Read

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जनपद पंचायत बरमकेला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुम्हारी में समाज कल्याण विभाग द्वारा एक सराहनीय और मानवता से भरा कदम उठाया गया। गांव के सूर्या चौहान पिता कमलचरण चौहान को विभाग की ओर से ट्रायल सायकल (तीन पहिया साइकिल) प्रदान की गई, जिससे उनका जीवन अब पहले से अधिक सुगम और आत्मनिर्भर हो सकेगा।इस सहायता कार्य की शुरुआत महिला एवं बाल विकास सभापति गणेशी चौहान के विशेष पहल और सक्रियता से हुई। उन्होंने सूर्या चौहान की स्थिति को देखते हुए जनपद कार्यालय बरमकेला में समाज कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित किया। तत्पश्चात जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार पटेल और सभापति गणेशी चौहान की उपस्थिति में ट्रायल सायकल का वितरण किया गया। इस अवसर पर सूर्या चौहान और उनके परिवार के चेहरे पर अपार खुशी झलक उठी। परिवार ने समाज कल्याण विभाग तथा जनपद पंचायत बरमकेला के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ जब इस तरह धरातल पर पहुँचता है, तो गरीब और जरूरतमंदों का जीवन सचमुच बदल जाता है।

गणेशी चौहान महिला बाल विकास सभापति ने कहा कि — “हमारा प्रयास यही रहेगा कि जनपद क्षेत्र के हर दिव्यांगजन, जरूरतमंद और गरीब परिवार तक शासन की योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचे। किसी को भी निराश नहीं किया जाएगा।”

सीईओ अजय पटेल ने भी इस मौके पर कहा कि समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का उद्देश्य सिर्फ सहायता देना नहीं, बल्कि ऐसे लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।इस अवसर पर जनपद के अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामवासी भी उपस्थित रहे और सूर्या चौहान को मिली इस सहायता पर प्रसन्नता व्यक्त की। बरमकेला जनपद में इस तरह की पहल से शासन की योजनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता और विश्वास दोनों बढ़ रहे हैं।

Share this Article