बरमकेला। ग्राम पंचायत बेंगची में अवैध रूप से शराब की बिक्री लगातार बढ़ते जा रही थी, जिससे पूरे गांव में आक्रोश की स्थिति बन गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब से गांव का माहौल बिगड़ रहा है, युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है और घर-परिवारों में कलह बढ़ती जा रही है। इसी कारण ग्रामीण महिला-पुरुषों ने मिलकर इस अवैध कारोबार का विरोध शुरू किया! ग्रामीणों द्वारा तत्काल सूचना थाना प्रभारी ए.के. बेक को दिए जाने पर उन्होंने बिना किसी देरी के अपनी टीम के साथ बेंगची पहुंचकर दबिश दी। छापेमारी के दौरान गजाधर चौहान के पास से प्लेन शराब के 25 पाव बरामद किए गए। बरामदगी की कार्रवाई गांव के गवाहों की उपस्थिति में की गई। तत्पश्चात आरोपी को थाने लाकर धारा 34(1) ख आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
हालाँकि, कानून के प्रावधानों के अनुसार 5 लीटर से कम शराब पाए जाने के कारण सक्षम जमानदार के पेश होने पर आरोपी को जमानत मुचलका पर रिहा करना पड़ा। बावजूद इसके, ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई को सराहा है और उम्मीद जताई है कि आगे भी ऐसे अवैध कारोबारियों पर नकेल कसी जाएगी।
थाना प्रभारी ए.के. बेक एवं आरक्षक विजय यादव द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की ग्रामीणों में जमकर प्रशंसा हो रही है। बताया जाता है कि थाना प्रभारी बेक अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर अपराधियों में दहशत और ग्रामीणों में सुरक्षा का भरोसा पैदा कर रहे हैं। ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि गांव को नशामुक्त बनाने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगी और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग भी जारी रखेंगी। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी स्पष्ट किया कि अवैध शराब बेचने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और किसी भी दशा में नशे के कारोबार को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा।ग्राम पंचायत बेंगची में अवैध शराब बिक्री और नशे का बढ़ता प्रचलन अब बड़ी सामाजिक समस्या बन चुका है। गांव के बच्चे और युवा शराब के नशे में गली-गली घूमकर गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। यहां तक कि निस्तार तालाब में भी शराब की खाली बोतलें आसानी से देखी जा सकती हैं, जिससे गांव की महिलाओं में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।
महिलाओं एवं युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए गांव की बिहान योजना से जुड़ी महिलाएं — मोगरा पटेल, मांगमती, सहित अन्य ग्रामीण महिलाएं अवैध शराब पर लगाम कसने के लिए लगातार मुहिम चला रही हैं। इन महिलाओं को गांव के लोगों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि शराब की वजह से परिवार टूट रहे हैं, घरेलू हिंसा बढ़ रही है और युवा गलत राह पर जा रहे हैं। ऐसे में इस कुरीति को जड़ से मिटाने के लिए गांव के हर वर्ग को आगे आना होगा।महिला समूह ने प्रशासन से भी इस अवैध कारोबार पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की मांग की है, ताकि गांव का वातावरण फिर से सुरक्षित और शांतिपूर्ण हो सके।ग्रामीणों ने संकल्प लिया है कि बेंगची को नशा मुक्त बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
