जनपद पंचायत बरमकेला के सामने स्थित अम्बेडकर चौक पर एससी-एसटी समाज के संयुक्त आयोजन में माल्यार्पण, श्रद्धासुमन अर्पण, उद्बोधन और कैंडल प्रज्ज्वलन के साथ मनाई गई पुण्यतिथि
बरमकेला / बरमकेला ब्लॉक के जनपद पंचायत कार्यालय के सामने स्थित अम्बेडकर चौक पर संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 69वीं पुण्यतिथि श्रद्धा, सम्मान और सामाजिक चेतना के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समस्त एससी-एसटी वर्ग के लोगों ने एकजुट होकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके महान योगदान को स्मरण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर की गई। इसके बाद उपस्थित समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से उद्बोधन देते हुए डॉ. अम्बेडकर के जीवन संघर्ष, सामाजिक न्याय, समानता, शिक्षा और संविधान निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला।

वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब ने अपना संपूर्ण जीवन शोषित, वंचित और कमजोर वर्गों को अधिकार दिलाने के लिए समर्पित कर दिया और उनका जीवन आज भी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। उद्बोधन के दौरान वक्ताओं ने युवाओं से शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा, संगठन और संघर्ष का जो संदेश दिया, उसी रास्ते पर चलकर समाज और देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना और बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की अपील भी की गई।

कार्यक्रम के दौरान अम्बेडकर चौक “बाबा साहब अमर रहें”, “जब तक सूरज चांद रहेगा, अम्बेडकर का नाम रहेगा” जैसे नारों से गूंज उठा। उपस्थित जनसमूह में भारी उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर बाबा साहब को नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन, युवक एवं आम नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शांतिपूर्ण एवं अनुशासित तरीके से कार्यक्रम को संपन्न कराया। अंत में बाबा साहब के आदर्शों को जीवन में उतारने और सामाजिक समरसता बनाए रखने का संकल्प लेते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर रामकुमार सिदार,बंजारे जी,पुनीत राम चौहान, पुष्पराज सिंह बरीहा,गोपाल बाघे, विजय भारती,सुभाष चौहान, रामाधार चौहान,विशिकेशन चौहान,संकीर्तन नन्द,देवराज दीपक,सुदर्शन, बबन भारती,महजूद दीपक, झसकेतन चौहान,मकरध्वज रात्रे, संजय चौहान, सत्या के अलावा दर्जनों अजाक्स के पदाधिकारियों उपस्थित थे।
