Ad image

बिहान योजना घोटाले का बड़ा खुलासा – डीपीएम और पीआरपी पर गिरी गाज, कारण बताओ नोटिस जारी, बहुत जल्द होंगी उजागर बुदेली कलस्टर कि PG राशि ट्रांसफर मामले

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
2 Min Read

 

सारंगढ़ / सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले में बिहान योजना की गड़बड़ी लगातार सामने आ रही है। जिला प्रशासन ने अब इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए डीपीएम राजीव सिंह जूदेव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आरोप है कि राजीव सिंह जूदेव द्वारा महिला समूहों के साथ अभद्र व्यवहार, मानदेय में कटौती और फर्जी तरीके से राशि गबन जैसे गंभीर कार्य किए गए हैं।

👉 नोटिस में साफ कहा गया है कि तीन दिवस के भीतर डीपीएम को अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा एकतरफा कार्यवाही की जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दबाव बढ़ते देख डीपीएम राजीव सिंह ने पीआरपी मधु वर्मा (कांदुरपाली क्लस्टर) के माध्यम से लगभग डेढ़ लाख रुपए लौटाने की कोशिश की है। जब इस पर मधु वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने स्वीकारा कि – “राशि ग्राम संगठनों के खातों में जमा कर दी गई है।”

🔎 सवाल यह है कि जब गबन किया गया था, तब राशि को हजम कर लिया गया और अब जांच शुरू होते ही पैसे वापस जमा कर दिए गए। यह कार्रवाई अपने आप में 420 का पुख्ता सबूत बन चुकी है। गबन हुआ है, यह अब प्रशासनिक स्तर पर भी लगभग स्पष्ट हो चुका है।

💥 सूत्र बताते हैं कि यह तो सिर्फ शुरुआत है। बहुत जल्द गोडम क्लस्टर का मामला भी उजागर होगा, जिसमें बड़े नाम शामिल बताए जा रहे हैं। वहीं, बुदेली क्लस्टर के पीजी ग्रुप के पैसे के ट्रांसफर का घोटाला भी खुलने वाला है।

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि –
जिला प्रशासन इन आरोपियों पर कब और कैसी सख्त कार्रवाई करता है?क्या सिर्फ नोटिस देकर मामले को दबा दिया जाएगा या फिर बड़े पैमाने पर निलंबन व आपराधिक मामला दर्ज होगा?

⚡ ग्रामीणों और बिहान दीदियों की नज़रें अब जिला प्रशासन पर टिकी हुई हैं। यह मामला बहुत जल्द बड़े घोटाले का रूप ले सकता है और कई बड़े चेहरों पर गाज गिरने तय मानी जा रही है।

Share this Article