रायपुर / छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत जिला बलरामपुर में 5 दिवसीय OSF-MC एवं BDSP प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और गैर-कृषि आधारित आजीविका गतिविधियों के नए कौशल सीखने का अवसर प्राप्त किया।

प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को उत्पादन, विपणन, व्यवसाय विकास, वित्तीय प्रबंधन, ब्रांडिंग तथा उत्पाद की गुणवत्ता सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान करना और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत आधार तैयार करना है। बिहान मिशन सदैव महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इसी कड़ी में यह प्रशिक्षण महिलाओं को उद्यमिता की ओर अग्रसर करते हुए उन्हें छोटी उद्योग इकाइयां स्थापित करने और बाजार से जोड़ने में मील का पत्थर सिद्ध होगा।
प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागी महिलाओं ने बताया कि अब वे आत्मविश्वास के साथ अपने छोटे व्यवसाय को विकसित कर परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में सक्षम होंगी। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तरीय बिहान टीम की भूमिका सराहनीय रही।
इस पहल से ग्रामीण महिलाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और यह उन्हें आत्मनिर्भरता के नए मार्ग पर ले जाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
