बरमकेला। भारतीय जनसंघ के संस्थापक और राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 70वीं पुण्यतिथि पर भाजपा बरमकेला मंडल द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर बलिदान दिवस के रूप में उन्हें नमन किया गया। यह कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष मनोहर पटेल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मनोहर पटेल ने कहा कि – “डॉ. मुखर्जी धर्म के आधार पर देश के विभाजन के कट्टर विरोधी थे। वे मानते थे कि भारत के सभी नागरिकों का रक्त, भाषा और संस्कृति एक है। उन्होंने एक राष्ट्र, एक विधान और एक निशान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।”

कार्यक्रम में उपस्थित अरविन्द पटेल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौहान, जनपद सदस्य विश्वदेव भोय, भवानी शंकर नायक सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। अंत में श्यामा प्रसाद मुख़र्जी अमर रहे नारों के साथ सभा का समापन हुआ।