Ad image

आंगनबाड़ी केंद्रों में गुणवत्ता सुधार को लेकर सक्रिय हुईं सभापति गणेशी चौहान

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
2 Min Read

बरमकेला क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण, पोषण आहार व शिक्षा की गुणवत्ता पर दिया विशेष ध्यान

बरमकेला,

महिला एवं बाल विकास समिति की सभापति श्रीमती गणेशी चौहान इन दिनों बरमकेला क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर रही हैं। उनके इस दौरे का उद्देश्य केंद्रों में पोषण आहार की गुणवत्ता, परिसर की स्वच्छता और बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेना है।आज सभापति श्रीमती गणेशी चौहान ने धौरादरहा और कमलापानी ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पोषण आहार की शुद्धता, रसोईघर की सफाई, बच्चों को समय पर आहार उपलब्धता और शिक्षण गतिविधियों को देखा। उन्होंने संबंधित कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश भी दिए।

महिला बाल विकास सभापति श्रीमती गणेशी चौहान ने कहा: “हमारा प्रयास है कि हर आंगनबाड़ी केंद्र स्वच्छ हो, बच्चों को समय पर पौष्टिक आहार मिले और उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।”उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र की समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित निरीक्षण की प्रक्रिया जारी रहेगी और कहीं भी लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने सभापति के निरीक्षण और सुधार की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए कहा कि इससे आंगनबाड़ी सेवाओं की गुणवत्ता में निश्चित ही सुधार आएगा। महिला बाल विकास सभापति श्रीमती गणेशी चौहान ने आज अपने टीम के साथ क्षेत्र के दौरा मे रहें जिससे इनकी पहल कि जमकर सराहना हो रही है।

Share this Article