Ad image

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा,कार्य में लापरवाही करने वाले 8 ठेकेदारों को नोटिस जारीकार्य में लापरवाही करने वाले 8 ठेकेदारों को नोटिस जारी

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
1 Min Read

सारंगढ़ बिलाईगढ़ / कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति डॉ. संजय कन्नौजे ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समूह जल प्रदाय योजना, आवर्धन योजना और जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा किया। कलेक्टर के निर्देश पर कार्य में लापरवाही बरतने वाले 8 ठेकेदारों को नोटिस जारी किया गया। जिले के 174 ग्राम पंचायतों में हर घर जल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी प्रकार समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत 255 ग्रामों में कार्य प्रगतिरत है। बैठक में सारंगढ़, भटगांव, बिलाईगढ़, बरमकेला में टंकी निर्माण के बारे में कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता रमाशंकर कश्यप से जानकारी लेकर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। डॉ. कन्नौजे ने ब्लॉकवार ठेकेदारों की बैठक आहूत करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीओ बी.एल. खरे, उप अभियंता के.आर. सूर्यवंशी उपस्थित थे।

Share this Article