Ad image

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने की नगरीय निकायों की समीक्षा

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
2 Min Read

ओमप्रकाश चौहान (पिंटू )(EDITOR IN CHIEF) सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 मई 2025/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जिले के नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जानकारी दी गई कि वसूली कार्य में सारंगढ़ एवं बिलाईगढ़ की प्रगति कम है। कलेक्टर ने राजस्व वसूली को बढ़ाने के लिए संपत्तिकर, जलकर जैसे विभिन्न करों को मिशन मोड में वसूली करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आगामी मानसून के मद्देनजर नगरीय निकायों के विभिन्न निर्माण कार्यो को बरसात के पहले पूरा करने के निर्देश दिए। सारंगढ़ में कचरा कलेक्शन एवं स्वच्छता की स्थिति संतोषजनक नहीं होने पर डॉ संजय कन्नौजे ने नगर क्षेत्र में कचरा कलेक्शन को बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ साथ सार्वजनिक जगह पर कचरा फेंकने को पहली बार समझाइस देकर छोड़ने और दूसरी बार जुर्माना करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने घुमंतू पशु की रोकथाम, बरसात से पहले नालियो की सफाई, नाली में कचरा डालने वालों पर कार्यवाही, अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही, स्वीकृत आवास को जल्द पूर्ण करने, शहर के मुख्य जगह पर लाइट की व्यवस्था करने, स्ट्रीट लाइट को ठीक करने, सभी नगरीय निकायो में गार्डन, मुक्तिधाम जैसे सार्वजनिक उपयोग हेतु ज़मीन चिन्हांकन कर प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम वर्षा बंसल, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, सीएमओ राजेश पांडेय, उप अभियंता उत्तम कंवर उपस्थित थे।

Share this Article