Ad image

दुर्ग संभाग प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही का बेमेतरा में प्रथम आगमन, जोश–उत्साह और संगठनात्मक शक्ति का भव्य प्रदर्शन

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
3 Min Read

बेमेतरा / दुर्ग संभाग प्रभारी का दायित्व संभालने के बाद जगन्नाथ पाणिग्राही जी का बेमेतरा जिले में प्रथम आगमन संगठन के लिए ऐतिहासिक और प्रेरणादायक क्षण बन गया। इस अवसर पर जिला प्रभारी हर्षिता पांडे जी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढोल–नगाड़ों, आतिशबाजी और गगनभेदी नारों के साथ उनका आत्मीय व भव्य स्वागत किया। पूरे बेमेतरा शहर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।जैसे ही जगन्नाथ पाणिग्राही जी बेमेतरा पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया। संगठन के झंडों, बैनर–पोस्टरों और नारों से सजी सड़कों ने यह संदेश साफ कर दिया कि संभाग प्रभारी के प्रति कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह और विश्वास है। युवा, महिला शक्ति और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति ने संगठन की एकजुटता और अनुशासन को मजबूती से प्रदर्शित किया।

अपने संबोधन में दुर्ग संभाग प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही जी ने कहा

कि बेमेतरा जिले के कार्यकर्ताओं का जोश, समर्पण और संगठन के प्रति निष्ठा देखकर वे अत्यंत अभिभूत हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं, और उनकी ऊर्जा व मेहनत से ही पार्टी जन–जन के दिलों तक पहुंचती है। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाने और हर वर्ग से संवाद स्थापित करने का आह्वान किया।जगन्नाथ पाणिग्राही जी ने संगठनात्मक मजबूती पर विशेष जोर देते हुए कहा कि दुर्ग संभाग को विकास, विश्वास और संगठनात्मक अनुशासन का आदर्श बनाना उनका संकल्प है। इसके लिए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर लक्ष्य के साथ काम करना होगा। उन्होंने युवाओं से नेतृत्व की भूमिका निभाने और महिलाओं से संगठन में सक्रिय सहभागिता बढ़ाने की अपील की।जिला प्रभारी हर्षिता पांडे जी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि जगन्नाथ पाणिग्राही जी का बेमेतरा आगमन जिले के संगठन को नई दिशा और नई ऊर्जा देने वाला है। उनके अनुभव, मार्गदर्शन और नेतृत्व में बेमेतरा जिला निश्चित रूप से संगठनात्मक रूप से और अधिक सशक्त होगा।प्रथम प्रवास के दौरान संगठनात्मक बैठकों का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी कार्यक्रमों, संगठन विस्तार, जनसंपर्क अभियान और बूथ सशक्तिकरण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव और क्षेत्रीय मुद्दे रखे, जिन पर संभाग प्रभारी ने गंभीरता से विचार कर समाधान का भरोसा दिलाया।कुल मिलाकर दुर्ग संभाग प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही जी का बेमेतरा में प्रथम आगमन केवल एक औपचारिक दौरा नहीं, बल्कि संगठन में नई चेतना, नई ऊर्जा और नए संकल्प का संदेश बनकर उभरा। कार्यकर्ताओं का जोशीला स्वागत और संभाग प्रभारी का सशक्त मार्गदर्शन यह संकेत देता है कि आने वाले समय में बेमेतरा जिला संगठन की अग्रिम पंक्ति में खड़ा दिखाई देगा।

Share this Article