Ad image

नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर बरमकेला में जागरूकता की गूँज – जनपद पंचायत सभाकक्ष में लिया गया दृढ़ संकल्प

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
2 Min Read

बरमकेला
“नशा न करें, न करने दें – यही है स्वस्थ समाज की नींव”
इसी संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से, नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर आज जनपद पंचायत बरमकेला के सभाकक्ष में एक गरिमामय और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विहान महिला संगठन की सदस्याएँ, जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी,  बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और ‘नशा मुक्त भारत’ के संकल्प गीत के साथ हुआ। इसके बाद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय पटेल ने स्वयं मंच से सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्त करने की शपथ दिलाई।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा—

“नशा एक ऐसी बुराई है, जो व्यक्ति की सोच को शुन कर देती है, परिवार की खुशियाँ छीन लेती है और समाज में अपराध, गरीबी और अशांति को जन्म देती है। हमें मिलकर इस बुराई को समाप्त करना होगा।” अजय पटेल ने आगे अपील करते हुए कहा कि नशा सिर्फ पीने या खाने की आदत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी जकड़न है जो जीवन को अंधकारमय बना देती है। उन्होंने युवाओं से खास तौर पर आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें और अपने माता-पिता, शिक्षकों व समाज की उम्मीदों पर खरा उतरें।विहान महिला संगठन की प्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर जोर देकर कहा कि नशा मुक्ति तभी संभव है जब हर नागरिक जागरूक हो और इस मुहिम में अपना सक्रिय योगदान दे। उन्होंने महिलाओं की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि परिवार की नींव महिलाएँ हैं, और वे ही अपने बच्चों को सही राह दिखा सकती हैं। इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में शपथ दोहराई—
हम न स्वयं नशा करेंगे, न किसी को करने देंगे। हम समाज को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करेंगे और नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करेंगे।”कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक नारों और जयघोष के साथ हुआ—
“नशा छोड़ो, देश जोड़ो!”
“स्वस्थ जीवन, खुशहाल परिवार – यही है हमारा संस्कार!”

Share this Article