Ad image

किसानों को नहीं मिल रहा उचित हक – डीएपी खाद के लिए ओडिशा जाने को मजबूर

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
2 Min Read

बरमकेला/बरमकेला क्षेत्र के किसान इन दिनों डीएपी खाद की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। स्थानीय सहकारी समितियों और विक्रय केंद्रों में खाद की अनुपलब्धता के चलते किसान अब ओडिशा से महंगे दामों पर डीएपी खाद खरीदने को मजबूर हैं। इससे किसानों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

कांग्रेस जिला प्रवक्ता गोपाल प्रसाद बाघे ने इस विषय पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि – “सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। एक तरफ वह किसानों की आय दुगनी करने की बातें करती है, वहीं दूसरी ओर उन्हें खेती के लिए जरूरी खाद तक मुहैया नहीं करा पा रही है।”

बाघे ने आगे कहा कि किसानों की इस समस्या पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। यदि समय रहते खाद की आपूर्ति नहीं की गई तो किसान आंदोलन को मजबूर होंगे। वर्तमान खरीफ सीजन में डीएपी खाद की मांग अत्यधिक है और इसकी अनुपलब्धता से बोनी प्रभावित हो रही है, जिससे आगामी फसल उत्पादन पर भी विपरीत असर पड़ सकता है।

किसानों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, अन्यथा उन्हें ओडिशा से ऊंचे दाम पर खाद खरीदने की पीड़ा झेलनी पड़ेगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और भी बदतर हो जाएगी।

सरकार की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं – क्या किसानों की सुध लेने कोई आगे आएगा?

Share this Article