Ad image

जनता को मिली बड़ी सौगात : वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने किया सूरजगढ़, सुरसी, और पंचधार मे विकास का शंखनाद

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
4 Min Read

 

सारंगढ़ / सारंगढ़ जिले के जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरसी, सूरजगढ़ एवं पंचधार के ग्रामीणों को आज एक बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित गांवों की आवश्यकताओं को देखते हुए बाढ़ राहत भवन एवं शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस भूमिपूजन के साथ ही ग्रामीणों को प्राकृतिक आपदा के समय राहत और सहूलियत का मजबूत आधार मिलेगा। ज्ञात हो कि इन क्षेत्रों में हर साल बाढ़ की समस्या से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। राहत भवन और शेड निर्माण से आपदा प्रबंधन की स्थिति बेहतर होगी और प्रभावित परिवारों को तात्कालिक ठहराव, सहायता वितरण व बचाव कार्य में काफी सुविधा मिलेगी।


इस अवसर पर ग्रामीणों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी का जोरदार स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में इस तरह की सुविधा की जरूरत महसूस हो रही थी, जिसे मंत्री जी ने पूरा कर दिया है। भूमिपूजन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी रही। लोग गाजे-बाजे और जयकारों के साथ इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा –यह भवन और शेड सिर्फ इमारतें नहीं बल्कि आप सबके जीवन को सुरक्षित रखने का संकल्प है।

प्रदेश सरकार हर आपदा में आपके साथ है और विकास की गंगा अब गांव-गांव तक बहेगी।”तथा पूर्व मे कांग्रेस सरकार पर ओपी चौधरी जमकर बरसे तथा उनकी नाकामी को जनता के सामने प्रकाश किया,इस घोषणा से पूरे अंचल में खुशी और उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अब वे बाढ़ जैसी आपदा के समय बेघर या असहाय महसूस नहीं करेंगे। यह पहल न केवल सरिया क्षेत्र बल्कि आसपास के गांवों के लिए भी राहत का संदेश लेकर आई है।


वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा – क्षेत्र मे लगातार विकास कि गंगा बह रहि है, सरिया मे रजिष्ट्रि कार्यालय खुल गया, और जिला अस्पताल के बराबर सरिया मे 100 बिस्तर का अस्पताल बन गया और हम किसी से एक रुपया कमीशन नहीं ले रहे हैं, और हम सरपंचो को बिना कमीशन के कार्य दे रहे हैं काम कि गुणवत्ता सही होनी चाहिए अगर कोई कमीशन मांगता है तो जूते मे मारना, हम चुनाव कि राजनीती नहीं करते हमें चुनाव समय मे भी आप लोगों के बिच आया और आज भी आप लोगों के सामने लगातार आ रहे हैँ। इस मौके पर जगन्नाथ पाणिग्राही प्रदेश उपाध्यक्ष, संजय भूषण पांडे जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉ. विद्या किशोर चौहान जनपद अध्यक्ष, अजय नायक जिलापंचायत उपाध्यक्ष, सरिता मुरारी नायक जिला पंचायत सदस्य, स्वप्निल स्वर्णकार जिला उपाध्यक्ष, कमलेश अग्रवाल नगर पंचायत अध्यक्ष सरिया,प्रदीप सतपथि मंडल अध्यक्ष,ओमप्रकाश पिंटू चौहान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि,दीपमाला जांगड़े जनपद सदस्य,आनंद सा जनपद सदस्य, शम्भूनाथ प्रधान जनपद सदस्य,गणेशी चौहान जनपद सदस्य,राजकिशोर पाणिग्राही, चुडामणि पटेल, राधामोहन देहरी, परदेशी प्रधान, शुकदेव दुआन,सुकलाल चौहान,उपस्थित रहे!

Share this Article