Ad image

सारंगढ़-बिलाईगढ़ में गौ-सेवा का सुनहरा अवसर – आवेदन की अंतिम तिथि न भूलें

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
1 Min Read

सारंगढ़-बिलाईगढ़, /
छत्तीसगढ़ सरकार की पहल और पशुधन विकास विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में गौधाम संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह योजना घुमंतू और जप्त गौवंशीय पशुओं की देखभाल और संरक्षण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लाई गई है।

कार्यालय पशु चिकित्सा सेवाएं, सर्किट हाउस, सारंगढ़ ने इच्छुक व्यक्ति और संस्थाओं से अपील की है कि वे 15 अक्टूबर 2025, दोपहर 3 बजे तक अपने आवेदन जमा करें। गौधाम में केवल आवारा और जप्त गौवंशीय पशुओं की देखभाल की जाएगी।

जिला प्रशासन का कहना है कि इस पहल से न केवल गौवंश का संरक्षण होगा, बल्कि आवारा पशुओं से होने वाली समस्याओं का भी समाधान सुनिश्चित होगा। यह जिले के सामाजिक संगठन और गौ-सेवा में रुचि रखने वाले व्यक्तियों के लिए सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का सुनहरा अवसर है।

आवेदन प्रक्रिया और जानकारी:
इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए उप संचालक पशुधन विकास विभाग, डॉ. एम.के. पांडेय (मो. 8359840530) से संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने सभी आवेदकों से अपील की है कि वे समय पर आवेदन जमा करें और इस महत्वपूर्ण पहल में भागीदारी सुनिश्चित करें।

Share this Article