बरमकेला / बरमकेला में आज का दिन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय रहा। अवसर था—भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए जगन्नाथ पाणिग्राही जी का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन।यह गरिमामयी आयोजन चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स इकाई बरमकेला के तत्वाधान में संपन्न हुआ, जिसमें नगर के व्यापारी बंधुओं एवं चेम्बर परिवार के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम की शुरुआत उत्साह और जोश के बीच हुई। सभागार में जब प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्राही जी पधारे, तो तालियों की गड़गड़ाहट और स्वागत नारों से वातावरण गूँज उठा। सबसे पहले चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण कुमार स्वर्णकार और कार्यवाहक अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल ने माल्यार्पण कर, साल एवं श्रीफल भेंट कर पाणिग्राही जी का अभिनन्दन किया।
इसके बाद क्रमशः सभी सदस्य, व्यापारीगण और गणमान्य नागरिक मंच पर पहुँचकर उन्हें पुष्पहार पहनाते रहे और अपने-अपने अंदाज में स्वागत एवं शुभकामनाएँ देते रहे।

इस स्वागत कड़ी में विशेष रूप से उपस्थित रहे –
दुलीचंद अग्रवाल, हुकुमचंद अग्रवाल, गोपाल प्रसाद अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, प्रमोद नायक, कैलाश अग्रवाल, सजन अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, मिथलेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राजू नायक, नरेन्द्र वैष्णव, पुरुषोत्तम अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अशोक अग्रवाल एवं रुपेश अग्रवाल।
सभी के सामूहिक प्रयास और आत्मीय सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल और यादगार बन सका।

समारोह में उपस्थित व्यापारियों ने अपने वक्तव्यों में कहा कि जगन्नाथ पाणिग्राही जी के भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बनने से पूरे क्षेत्र को राजनीतिक और व्यापारिक दोनों स्तरों पर लाभ मिलेगा। व्यापारिक गतिविधियों को नई ऊर्जा मिलेगी, उद्यमियों की समस्याएँ उच्च स्तर तक पहुँचेगीं और क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिलेगी। पाणिग्राही जी का यह नया दायित्व केवल एक सम्मान नहीं है, बल्कि बरमकेला अंचल के लिए सुनहरे अवसरों का द्वार भी है।

चेम्बर परिवार और सभी व्यापारियों ने सामूहिक रूप से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हमारे क्षेत्र का सपूत आज प्रदेश नेतृत्व की पंक्ति में पहुँचा है।
हम आशा करते हैं कि आपके नेतृत्व में न केवल व्यापारियों की समस्याएँ सुलझेंगी, बल्कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले सहित पूरे प्रदेश में विकास की नई राह खुलेगी।