Ad image

बरमकेला में आरण्यक ब्राह्मण समाज की ऐतिहासिक बैठक – समाज हित और एकजुटता पर गहन मंथन

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
4 Min Read

बरमकेला। अखिल भारतीय आरण्यक ब्राह्मण समाज की एक भव्य और ऐतिहासिक बैठक बरमकेला में संपन्न हुई। इस बैठक में समाज के विभिन्न अंचलों से आए पदाधिकारियों और सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाजहित के मुद्दों पर विमर्श करना, समाजिक एकजुटता को मजबूत करना तथा परंपराओं और नियमों को पालन कराने का आह्वान करना रहा।

बैठक की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष श्री जगन्नाथ पाणिग्राही ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आरण्यक ब्राह्मण समाज की शक्ति उसकी एकता और अनुशासन में निहित है। यदि समाज का हर सदस्य अपने कर्तव्य और नियमों का पालन करेगा, तो समाज की पहचान और अधिक सशक्त होगी।

इस अवसर पर श्री प्रदीप पाणिग्रही (सचिव) ने संगठनात्मक मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि समाज की भावी पीढ़ी को शिक्षा, संस्कार और सेवा भाव से जोड़ना समय की मांग है। वहीं श्री अशोक पांडा (कोषाध्यक्ष) ने समाज की आर्थिक पारदर्शिता और सहयोग से किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। बैठक में उपाध्यक्ष श्री सत्यनारायण पण्डा, श्री कैलाश पण्डा और श्री गगन बिहारी ने समाजिक उत्थान के लिए ठोस योजनाएं रखने पर बल दिया।
प्रवक्ता श्री कीर्तन प्रसाद सुपकर ने मीडिया और जनसंपर्क के माध्यम से समाज के कार्यों को व्यापक स्तर पर पहुंचाने की बात कही।

बैठक में श्री सच्चिदानंद पण्डा, श्री प्रशांत पण्डा, श्री प्रमोद पाणिग्राही सहित कई पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। वहीं विभिन्न अंचल अधिकारियों – श्री जगन्नाथ प्रसाद नायक, श्री गणपति पार्टी, श्री प्रदीप कुमार नायक, श्री राजकुमार पण्डा, श्री त्रिलोकी नाथ पुजारी, श्री रोहित कुमार पाणिग्राही आदि ने अपने-अपने क्षेत्र की गतिविधियों और समाजिक मुद्दों पर चर्चा की।

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों – श्री सुरेश चंद्र सुपकार, श्री ओमप्रकाश पाढी, श्री सुशान्त कुमार पण्डा, श्री सुरेन्द्र कुमार पाणिग्राही, श्री लक्ष्मी नारायण पाणिग्राही, श्री सूर्य कुमार पण्डा, श्री भीष्मदेव पाढी, श्री कान्हूचरण पुरोहित, श्री पुरुषोत्तम पाणिग्राही, श्री फकीरचरण पाणिग्राही, श्री शशिभूषण पाणिग्राही, श्री गजेन्द्र प्रसाद पाणिग्राही, श्री संजीव कुमार पाणिग्राही, श्री पंचानन पण्डा, श्री शरद कुमार पण्डा, श्री ललित कुमार पण्डा, श्री अनिल पाणिग्राही, श्री सुदामा बन्धु नायक, श्री धर्मराज नायक, श्री दिलीप पाणी, श्री राजीव लोचन पाढी, श्री प्रमोद कुमार पण्डा, श्री टीकाराम पाढी, श्री त्रिलोचन शर्मा, श्री करुणाकर पाणिग्राही, श्री निर्मल पुजारी, श्री परेश कुमार पण्डा, श्री गौतम पण्डा, श्री नौसागर पाणिग्राही, श्री तिलक पाढी, श्री राम गोपाल पण्डा, श्री शरद पुरोहित और अन्य गणमान्यजनों ने समाज की मजबूती हेतु अपने-अपने सुझाव दिए।बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि समाज के नियम केवल समाज में ही लागू होंगे और उनका पालन हर सदस्य द्वारा किया जाएगा। साथ ही यह भी तय किया गया कि समाज के युवाओं को शिक्षा, व्यवसाय, संस्कार और सेवा कार्यों में आगे लाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए पदाधिकारियों ने सभी उपस्थित सदस्यों को संगठन के साथ मजबूती से जुड़े रहने और समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने का आह्वान किया।

Share this Article