सारंगढ़ / छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती वर्ष) पर जनपद पंचायत बरमकेला के अंतर्गत ग्राम पंचायत लेंध्रा में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन कलेक्टर संजय कन्नौजे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सारंगढ़ श्री इंद्रजीत बर्मन के मार्गदर्शन में तथा जनपद पंचायत बरमकेला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार पटेल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य की स्थापना के 25 वर्षों की गौरवमयी यात्रा का उत्सव मनाते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान करना था। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने सपनों का घर प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीकात्मक रूप से आवास की चाबी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
🌾 रजत जयंती वर्ष – विकास की गौरवगाथा का प्रतीक
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना से लेकर अब तक के विकास की यात्रा पर अधिकारियों ने विस्तार से प्रकाश डाला।

सीईओ अजय कुमार पटेल ने कहा – “छत्तीसगढ़ राज्य ने बीते 25 वर्षों में गांव, गरीब और किसान के जीवन को संवारने का कार्य किया है। आज हर गरीब को पक्का मकान, हर किसान को सिंचाई की सुविधा और हर ग्रामीण को सड़क, बिजली, पानी की सुविधा मिल रही है। यह सब शासन की संवेदनशील नीतियों का परिणाम है।”उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ने हजारों परिवारों के सपनों को साकार किया है। “अब कोई भी गरीब परिवार बिना छत के न रहे, यही इस योजना का उद्देश्य है,” उन्होंने कहा।

आवास पाकर झलकी खुशी, गांव में उत्सव जैसा माहौल
ग्राम पंचायत लेंध्रा में आयोजित इस समारोह में जब हितग्राहियों को सम्मानपूर्वक चाबी सौंपी गई, तो पूरे कार्यक्रम स्थल पर तालियों की गूंज गूंज उठी।
गांव की महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि राज्य की योजनाएं वास्तव में आमजन तक पहुंच रही हैं। कई हितग्राहियों ने मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अब वे अपने घर में सम्मान और आत्मगौरव के साथ जीवन बिता पा रहे हैं।
योजना की हितग्राहीयों ने कहा —“पहले हम मिट्टी के कच्चे घर में रहते थे, बरसात में दीवारें टूट जाती थीं। अब पक्के मकान में रहकर मन में गर्व होता है कि यह सरकार गरीबों के लिए सोचती है।”
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष भूतनाथ पटेल, ग्राम पंचायत लेंध्रा के सरपंच और सचिव, जनपद पंचायत अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान जनपद अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ राज्य की 25 वर्षीय उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि यह रजत जयंती वर्ष विकास, समृद्धि और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नया मील का पत्थर साबित होगा।
धन्यवाद ज्ञापन और भावी योजनाओं का संकल्प
अंत में सीईओ अजय कुमार पटेल ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकता ग्रामीण अंचलों में विकास की गंगा बहाना है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में बरमकेला जनपद पंचायत विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में नए उदाहरण स्थापित करेगा। पूरे कार्यक्रम का वातावरण उत्साह, एकता और राज्य गौरव से ओत-प्रोत रहा। ग्रामीणों ने इस आयोजन को यादगार बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की रजत जयंती केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि राज्य के विकास और जनकल्याण की जीवंत कहानी है।“रजत जयंती वर्ष के अवसर पर ग्राम पंचायत लेंध्रा में आवास हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीकात्मक चाबी प्रदान करते हुए जनपद पंचायत बरमकेला के सीईओ अजय कुमार पटेल। साथ में पूर्व मंडल अध्यक्ष भूतनाथ पटेल, सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणजन उपस्थित।”
