सारंगढ़-बिलाईगढ़।
सारंगढ़ जिले के बरमकेला थाना अंतर्गत ग्राम नूनपानी में अवैध महुआ शराब का कारोबार लम्बे समय से खुलेआम चल रहा है। इससे गांव का माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है, वहीं महिलाओं की पीड़ा अब असहनीय हो चुकी है। गांव के युवाओं का भविष्य शराब की गिरफ्त में जा रहा है, जिससे आहत होकर दर्जनों महिलाएं आज एकजुट होकर बरमकेला थाना पहुंचीं और अवैध कारोबार के खिलाफ आवाज बुलंद की,थाने पहुंची महिलाओं ने स्पष्ट कहा कि वे अब और चुप नहीं बैठेंगी। गांव में नशे के कारोबार को हर हाल में बंद कराना है। उन्होंने थाना प्रभारी से गुहार लगाई कि गांव में शराब की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए ताकि घर-परिवार और समाज को टूटने से बचाया जा सके।महिलाओं की इस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए बरमकेला थाना प्रभारी ए.के. बेक ने तत्काल संज्ञान लिया और टीम को निर्देशित किया कि अवैध महुआ शराब बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की अवैध शराब बिक्री अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी ताकि दूसरों के लिए भी यह एक सख्त संदेश बने। थाना से लौटते समय महिलाओं के चेहरे पर संतोष की झलक थी। उन्होंने पुलिस प्रशासन की तत्परता की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि जल्द ही नूनपानी गांव को इस शराब के जहर से मुक्ति मिलेगी। साथ ही गांव की शांति और भविष्य एक बार फिर सुरक्षित हो सकेगा।
यह घटना न सिर्फ नूनपानी गांव, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक संदेश है कि जब महिलाएं अपने हक और समाज की भलाई के लिए खड़ी होती हैं, तो बदलाव की शुरुआत अवश्य होती है।