Ad image

सांसद राधेश्याम राठिया की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ महा मृदंग पूजन एवम् सांसद मद से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
4 Min Read

सारंगढ़ / सारंगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम लेंध्रा स्थित प्राचीन राधा माधव मंदिर में आज राधा अष्टमी पर्व पर श्रद्धा और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर प्रांगण में उमड़ पड़ी। जयकारों और भजन-कीर्तन की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि सांसद राधेश्याम राठिया विशेष रूप से मंदिर पहुंचे। उनके आगमन से श्रद्धालुओं में उत्साह और भी बढ़ गया। मंदिर प्रांगण में प्रवेश करते ही भक्तों ने फूल मालाओं और नारों से उनका स्वागत किया।

सांसद एवम् क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ 151 मृदंग पूजन व 10 लाख रुपए लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण

राधाष्टमी पर्व अवसर पर सांसद राठिया एवम् जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मृदंग पूजा संपन्न हुआ, 1993 से यह धार्मिक परंपरा अनवरत कला एवं कलाकारों के सम्मान से विधिवत राधा अष्टमी पर्व पर संचालित होता आ रहा है,साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण कार्य भी किया। सांसद ने श्रद्धालुओं से कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ते हैं और आस्था की शक्ति को मजबूत करते हैं। उन्होंने बरसाने वाली राधा रानी को प्रणाम करते हुए भव्य और वृहद आयोजन हेतु अंचल वासियों, आयोजक समिति,दानदाताओं, और एनएसएस के विद्यार्थियों के अथक परिश्रम की सराहना किया,

अपने उद्बोधन में रामकृष्ण नायक जिला महामंत्री भाजपा सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने राधामधाव मंदिर को हमारे क्षेत्र का गौरव बताते हुए दानदाताओं को अनवरत सहयोग हेतु प्रेरित किया, जिला पंचायत सदस्य डॉ. अभिलाषा नायक एवम् सहोद्रा सिदार ने आस्था के केंद्र इस मंदिर परिसर में सभी सहयोग दाताओं को संबोधित करते हुए यहां 1993 से अनवरत प्रज्वलित अखंड दीप के आभा और अखंड नाम संकिर्तन्य के धार्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए आयोजक समिति और सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। राधा माधव मंदिर लेंधरा के अध्यक्ष भूतनाथ पटेल ने मंदिर निर्माण और संचालन हेतु क्षेत्र वासियों द्वारा किए गए संघर्ष पूर्ण इतिहास का वर्णन किया करते हुए मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले विभिन्न अनुष्ठानों का विवरण देकर कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष कन्ह्या लाल सारथी ने समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।


श्रद्धालुओं में उत्साह

ग्रामीण श्रद्धालुओं का कहना रहा कि पर्व का यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश भी देता है। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रसाद वितरण और भजन-कीर्तन से मंदिर प्रांगण देर रात तक गूंजता रहा।

आस्था और परंपरा का संगम

लेंध्रा का राधा माधव मंदिर बरसों से लोगों की आस्था का प्रतीक रहा है। राधा अष्टमी पर यहां का माहौल आध्यात्मिकता और भक्ति रस से भर जाता है। इस बार सांसद राठिया के शामिल होने से आयोजन की भव्यता और बढ़ गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी बिहारी अग्रवाल, समाजसेवी संजय अग्रवाल पुनीत चौहान भाजपा जिला, उपाध्यक्ष, शारदा मालाकार अध्यक्ष भाजपा मंडल लेंधरा, चक्रधर पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष लेंधरा, दयाराम चौधरी मंडल महामंत्री, सोमनाथ गिरी मंडल महामंत्री, खिरसागार पटेल वरिष्ठ भाजपा नेता,नारायण बरीहा जिला महामंत्री अ ज जा मोर्चा, मोहन पटेल अध्यक्ष सरपंच संघ बरमकेला, चितबोध साहू, भोजराम पटेल, संतोष पटेल, कार्तिक राम पटेल, नारायण प्रधान एवम् अन्यन्न जनप्रतिनिधि गण, सैकड़ों संकीर्तन मंडली, हजारों की संख्या में भक्त वृद्ध, एवम् भोजन एवम् प्रसाद वितरण को व्यवस्थित करने वाले एनएसएस के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Share this Article