बरमकेला।
कटंगपाली और बोन्दा गांव के बीच कालिमंदिर स्थित मुड़ा तालाब ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन चुका है। मुड़ा तालाब को क्रेशर संचालकों द्वारा डस्ट की पटाई किए जाने से तालाब का पानी खेतों के रास्ते होकर सीधा मुख्य सड़क पर बहने लगा है। अब हालत यह है कि हाल ही में बनी नई सड़क तेज बहाव से कट चुकी है और जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है। सड़क पर बहते पानी ने इसे नदी जैसा रूप दे दिया है। ग्रामीणों को अस्पताल, स्कूल–कॉलेज और दफ्तर जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही इस अव्यवस्था से लोगों में गहरा आक्रोश है।

इसी मुद्दे पर प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्राही ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि “जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की समस्या का तुरंत समाधान होना चाहिए, हम जनता के साथ हमेशा खड़े हैं

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की चुप्पी और क्रेशर संचालकों की मनमानी से हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।अब देखना यह है कि प्रशासन कब जागता है और सड़क की दुर्दशा तथा ग्रामीणों की समस्या का समाधान करता है।