Ad image

थाना बरमकेला में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित – नालसा की नई योजनाओं की दी गई जानकारी

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
2 Min Read

बरमकेला
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के अध्यक्ष एवं माननीय प्रधान न्यायाधीश श्री जितेन्द्र कुमार जैन के आदेश तथा मार्गदर्शन में दिनांक 16 सितंबर 2025 को थाना बरमकेला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चलने वाले “राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान” की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर नालसा द्वारा वर्ष 2025 में प्रारंभ की गई कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई, जिनका उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को उनके अधिकारों और कानूनी सहायता से जोड़ना है।

शिविर में बताई गई प्रमुख योजनाएं

नालसा जागृति योजना 2025 – ग्रामीण स्तर पर निशुल्क विधिक सहायता और शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाना।

नालसा डॉन योजना 2025 – नशीली पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता।

नालसा संवाद योजना 2025 – समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर आदिवासी एवं विमुक्त जनजातीय वर्ग को कानूनी अधिकारों की जानकारी।

नालसा आवाज उठाओ योजना – कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से पीड़ितों को सशक्त बनाना और जागरूक करना।

नालसा योजना – समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना।

नालसा साथी योजना – निराश्रित व अनाथ बच्चों को पहचान दिलाने और आधार कार्ड उपलब्ध कराने हेतु।

नालसा आशा योजना – बाल विवाह की रोकथाम के लिए विशेष अभियान।इसके साथ ही नालसा टोल फ्री नंबर 15100 और महिला हेल्पलाइन 181 की जानकारी भी लोगों को दी गई, ताकि आमजन कानूनी सलाह व सहायता प्राप्त कर सकें।कार्यक्रम में पैरालिगल वालिंटियर मधुसूदन वर्मा (थाना बरमकेला, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़) ने उपस्थित ग्रामीणों को योजनाओं से अवगत कराते हुए कानूनी जानकारी दी।

Share this Article