Ad image

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज बरमकेला अंचल की बैठक सम्पन्न — गुरु पर्व की तैयारी को लेकर बनी रणनीति

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
3 Min Read

बरमकेला। दिनांक 09 नवंबर 2025 को सतनाम भवन बरमकेला में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज बरमकेला अंचल की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समाज के वरिष्ठ जन, पदाधिकारी, सभी ग्रामों के प्रमुख प्रतिनिधि तथा युवा प्रकोष्ठ के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता समाज के अंचल अध्यक्ष द्वारा की गई तथा संचालन युवा प्रकोष्ठ के संयोजक ने किया। इस अवसर पर आगामी 18 दिसंबर 2025, जो कि समाज का पावन गुरु पर्व है और जिसे पूरे माह भर श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जाता है, उस पर्व की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष गुरु पर्व को और अधिक धूमधाम, अनुशासन व सामाजिक एकता के प्रतीक रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत धार्मिक शोभा यात्रा, भजन संध्या, सतनाम प्रवचन, सामूहिक भोज, व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही समाज के युवाओं द्वारा सेवा शिविर, रक्तदान कार्यक्रम और पर्यावरण संरक्षण अभियान जैसी सामाजिक गतिविधियाँ भी चलाने पर विचार किया गया।

सभी ग्राम प्रमुखों और पदाधिकारियों ने एक स्वर में सहमति जताई कि गुरु पर्व केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि समाज की एकता, समरसता और पहचान का प्रतीक है। इसी उद्देश्य से इस बार इसे भव्य रूप देने का संकल्प लिया गया। बैठक के अंत में समाज के वरिष्ठ जनों ने युवाओं से समाजिक उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की और सभी उपस्थित सदस्यों ने आगामी आयोजन को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग देने का वचन दिया।


इस अवसर पर उपस्थित समाजसेवियों ने कहा कि — “गुरु घासीदास बाबा के बताए सत्य, अहिंसा और समानता के मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।”
अंत में गुरुवाणी वंदना के साथ बैठक का समापन हुआ और सभी सदस्यों ने मिलकर आने वाले गुरु पर्व को ऐतिहासिक रूप से मनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ विजय भारती, खगेश्वर रात्रे, परखित रात्रे अध्यक्ष, एस एल बंजारे संरक्षक, जयलाल रात्रे पूर्व सचिव, प्रेमलाल निराला सभापति, सुखिराम नौरंगे पूर्व सचिव, सुनील नौरंगे कोषाध्यक्ष, राजू रात्रे पूर्व अध्यक्ष भीमआर्मी, संजय कुर्रे पूर्व उपाध्यक्ष मिडिया प्रभारी, जगत निराला उपाध्यक्ष, बंशीधर डेहरे सचिव, धनीराम नौरंगे चपरासी, सुशील भारती सरपंच, माधव रात्रे सदस्य, युवा प्रकोष्ठ सतनामी समाज राजू भारती, बबन भारती, जगमोहन मीरी, मकरध्वज रात्रे सभी उपस्थित रहे।।

Share this Article