Ad image

10KFPO कार्यशाला में मिला नया विज़न — सचिव व मिशन संचालक ने दिए प्रगति के पथ पर बढ़ने के सशक्त मंत्र

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
1 Min Read

रायपुर / बिहान द्वारा आयोजित 10KFPO की तीन दिवसीय कार्यशाला/समीक्षा बैठक में उद्यमिता और संगठन विकास की नई दिशा तय की गई। इस अवसर पर सचिव श्री भीम सिंह तथा मिशन संचालक श्री अश्वनी देवांगन ने एफपीओ के सभी सीईओ और अध्यक्षों को कार्य में और अधिक तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि एफपीओ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, इसलिए इनके हर कदम का फायदा सीधे किसानों और महिलाओं तक पहुँचना चाहिए।कार्यशाला में एफपीओ प्रतिनिधियों को कार्ययोजना निर्माण, सुदृढ़ बिज़नेस प्लान तैयार करने तथा व्यापार विस्तार की रणनीतियों पर विस्तृत और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि बाजार की मांग को समझकर बेहतर पैकेजिंग, गुणवत्ता सुनिश्चितता और डिजिटल बिक्री के माध्यम से एफपीओ अपने उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचा सकते हैं।

बिहान का यह प्रयास न केवल ग्रामीण आजीविका को मजबूत करेगा, बल्कि किसानों की आमदनी को भी नई ऊँचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जोश, उत्साह और प्रगति के संकल्प के साथ यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम क्षेत्रीय विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Share this Article