सारंगढ़/ सारंगढ़ जिले के बरमकेला क्षेत्र में अवैध ईंट भट्ठों का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसके पीछे स्थानीय जनप्रतिनिधियों का संरक्षण और जिम्मेदार अफसरों की मिलीभगत एवं उदासीनता है। इनमें से अधिकांश भट्ठा संचालक एक गिरोह की तरह मध्यप्रदेश से आकर पिछले कई सालों से उत्खनन और ईंट भट्ठों का संचालन सक्रिय रूप से कर रहे हैं, जिससे शासन और पर्यावरण दोनों को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी इस बढ़ते हुए अवैध कारोबार को देखकर भी अनदेखा कर उदासीनता बरत रहे हैं। क्षेत्र में सैकड़ों ईंट भट्ठे अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं, जिनसे शासन को राजस्व का नुकसान तो हो ही रहा है। साथ ही इससे जुड़ी कई अन्य गतिविधियां जैसे कि अवैध कोयला परिवहन, अवैध रूप से लकड़ियों की कटाई, अवैध बिजली कनेक्शन, अवैध बोर खुदाई, अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई भी धड़ल्ले से चल रही है। इसमें बिजली विभाग, राजस्व और खनिज विभाग के अफसरों और उनके संरक्षण से इनकार नहीं किया जा सकता है। यदि इनमें से कोई एक विभाग भी कड़ाई से कार्रवाई शुरू कर दे, तो अवैध ईंट भट्ठों का संचालन मुश्किल हो जाएगा।
सिर्फ कागज़ी कार्रवाई या होगा एक्शन? मध्यप्रदेश से आए माफियाओं का छत्तीसगढ़ में फल-फूल रहा अवैध ईंट भट्ठा कारोबार, प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा खेल
By
DEVRAJ DEEPAK
- EDITOR IN CHIEF
सारबिला टाइम्स लेटेस्ट
- Advertisement -
