Ad image

बरमकेला में कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न — कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह, संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर हुआ मंथन

DEVRAJ DEEPAK
By DEVRAJ DEEPAK  - EDITOR IN CHIEF
3 Min Read

बरमकेला
आज बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत कांग्रेस पार्टी की एक अहम संगठनात्मक बैठक का आयोजन स्थानीय अघरिया भवन में किया गया। इस बैठक में सेक्टर, मंडल एवं बूथ स्तर के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य संगठन को आधारभूत स्तर से सशक्त करना, आगामी कार्ययोजना तैयार करना और कार्यकर्ताओं को एकजुट कर आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए तैयार करना रहा।

इस विशेष बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी सारंगढ़-बिलाईगढ़ के अध्यक्ष श्री ताराचंद देवांगन, जिला प्रभारी श्री विकास शर्मा, एवं बरमकेला ब्लॉक प्रभारी श्री सूरज तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। तीनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया, उन्हें पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराया और संगठनात्मक मजबूती के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

जिलाध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने कहा –
“आज संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय और प्रभावशाली बनाने की जरूरत है। कार्यकर्ता ही कांग्रेस की असली ताकत हैं और हमें इस ताकत को जनसेवा व जनसंपर्क के माध्यम से सामने लाना है।”

उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना ही हम सभी का उद्देश्य होना चाहिए। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी और बूथ प्रभारियों की नियुक्तियां भी किया जाना है जिससे संगठनात्मक ढांचे को और सुदृढ़ किया गया।

जिला प्रभारी विकास शर्मा ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा –
“प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार जनविरोधी नीतियों पर काम कर रही है। ऐसे समय में कांग्रेस की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। हमें गाँव-गाँव जाकर जनता से सीधा संवाद करना होगा।”

वहीं ब्लॉक प्रभारी सूरज तिवारी ने कहा –
“बरमकेला ब्लॉक में कांग्रेस की पकड़ पहले से बेहतर हुई है और हमें इसे और मज़बूत करना है। इसके लिए हर कार्यकर्ता को अपनी भूमिका ईमानदारी से निभानी होगी।”

बैठक में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी विचार रखे और संगठन की मजबूती को लेकर अपने सुझाव दिए। आयोजन के दौरान संगठनात्मक नीतियों के प्रचार-प्रसार, जनसमस्याओं को उठाने एवं बूथ स्तर पर जनसंपर्क बढ़ाने जैसे मुद्दों पर विशेष जोर दिया गया।

इस अवसर पर कांग्रेस के सभी ब्लॉक, मंडल, सेक्टर एवं बूथ स्तर के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में कार्यकर्ताओं के जोश और प्रतिबद्धता ने यह स्पष्ट कर दिया कि बरमकेला में कांग्रेस पूरी तरह सक्रिय और संगठित होकर आगामी चुनावों की तैयारी में जुट चुकी है।

Share this Article